Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2 लाख से ज्यादा सस्ती हुई Honda की CRR1000 RR Fireblade, इंपोर्ट ड्यूटी घटने का असर

2 लाख से ज्यादा सस्ती हुई Honda की CRR1000 RR Fireblade, इंपोर्ट ड्यूटी घटने का असर

CRR1000 RR Fireblade की बात करें तो पहले दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपए होती थी जबकि CRR1000 SP Fireblade की कीमत 21.22 लाख रुपए थी

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : April 10, 2018 10:29 IST
Honda CRR 1000 RR Fireblade- India TV Paisa
Photo:PTI

Honda CRR 1000 RR Fireblade price fall more than Rs 2 lakh on reduced custom duty

नई दिल्ली। भारत सरकार की तरफ से पूरी तरह से बिल्ड अप (CBU) उत्पादों के आयात पर कस्मट ड्यूटी घटाने की वजह से पावरफुल बाइक्स की कीमतों में भारी कमी आई है। जापान की टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटर्स की पावरफुल बाइक CRR1000 RR Fireblade और CRR1000 SP Fireblade की कीमतों में 2 लाख रुपए से ज्यादा की कमी देखने को मिल रही है।

CRR1000 RR Fireblade की बात करें तो पहले दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपए होती थी लेकिन आयात शुल्क घटने के बाद यह 14.78 लाख रुपए हो गई है, इसी तरह CRR1000 SP Fireblade की कीमत पहले 21.22 लाख रुपए होती थी लेकिन अब यह भी घटकर 18.68 लाख रुपए हो गई है। यानि CRR1000 RR Fireblade की कीमत में 2.01 लाख रुपए और CRR1000 SP Fireblade की कीमत में 2.54 लाख रुपए की कटौती हुई है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में पूरी तरह से बिल्ड अप उत्पादों के आयात पर आयात शुल्क को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत किया है जिसके बाद इन पावरफुल बाइक्स की कीमतों में कमी आई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement