Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पार्किंग में मिलेगी चार्जिंग की सुविधा, 10 हजार चार्जिग स्टेशन के लिए EVRE ने किया पार्क+ से करार

इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ा सबसे बड़ा झंझट होगा खत्म, अब 10000 पार्किंग में मिलेगी चार्जिंग की सुविधा

ईवीआरई ने एक बयान में कहा कि कंपनी गठजोड़ के तहत ईवी चार्जिंग ढांचागत सुविधा के डिजाइन, निर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव का जिम्मा संभालेगी

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 22, 2021 17:07 IST
इलेक्ट्रिक वाहन से...- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ा सबसे बड़ा झंझट होगा खत्म, अब 10000 पार्किंग में मिलेगी चार्जिंग की सुविधा

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ईवीआरई ने कहा कि उसने अगले दो साल में देश भर में 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर स्मार्ट पार्किंग समाधान ब्रांड पार्क+ (प्लस) के साथ गठजोड़ किया है। इस दीर्घकालीन साझेदारी में माल ढुलाई वाहनों और अन्य वाहनों के लिए स्मार्ट चार्जिंग तथा पार्किंग केंद्र स्थापित करने को लेकर स्थान हासिल करने में सहयोग शामिल है। 

ईवीआरई ने एक बयान में कहा कि कंपनी गठजोड़ के तहत ईवी चार्जिंग ढांचागत सुविधा के डिजाइन, निर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव का जिम्मा संभालेगी, जबकि पार्क + रियल एस्टेट पहलू की व्यवस्था और प्रबंधन करेगी। टाई-अप के हिस्से के रूप में, EVRE, EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन, निर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव का काम संभालेगा। वहीं पार्क + हब के रियल एस्टेट पहलू की व्यवस्था और प्रबंधन करेगा।

पार्क+ पहले से ही 1,000 से अधिक अपार्टमेंट, 250 से अधिक कॉर्पोरेट और 30 से अधिक मॉल में सक्रिय है। चार्जिंग स्टेशन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आवासीय टाउनशिप, मॉल, होटल और कॉरपोरेट टेक पार्क जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे, जो ईवी चार्जर्स के उच्च उपयोग में मदद करेंगे।चरण-वार कार्यान्वयन में दिल्ली एनसीआर में वर्ष के अंत तक 300, बैंगलोर में 100 और मुंबई और पुणे में 100 चार्जिंग हब स्थापित करना शामिल होगा।

साझेदारी में प्रत्येक हब के लिए संपत्ति श्रेणी और स्थान सहित अन्य तत्वों के संबंध में एक अनुकूलित राजस्व-साझाकरण मॉडल शामिल है। EVRE के को-फाउंडर कृष्णा के जस्ति ने कहा कि यह साझेदारी इन हाई-फुटफॉल इंसेंटिव पार्किंग स्पेस का लाभ उठाकर सभी हितधारकों - EV यूजर, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर, पार्क + और EVRE को एक प्रोत्साहन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि चक्रीय तरीके से ये केंद्र देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने में काफी मददगार साबित होंगे।

जस्ती ने कहा"इस साझेदारी के साथ, हम दिल्ली ईवी पारिस्थितिकी तंत्र में अपने प्रवेश को चिह्नित करते हैं, और उपभोक्ताओं के लिए व्यवहार्यता और पहुंच के माध्यम से परेशानी मुक्त ईवी उपयोग को सक्षम करने के लिए स्थायी बुनियादी ढांचे की दिशा में 10,000 स्टेशनों के लिए साझेदारी को अपना अगला कदम मानते हैं।" 

पार्क प्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित लखोटिया ने कहा कि ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सही स्थानों का चयन करना बेहद जरूरी है क्योंकि तभी इसका उपयोग बढ़ सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement