Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लगातार चौथे महीने FPI बने रहे खरीदार, मई में किए 9,031 करोड़ रुपए निवेश

लगातार चौथे महीने FPI बने रहे खरीदार, मई में किए 9,031 करोड़ रुपए निवेश

डिपॉजिटरी के पास मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2-31 मई के दौरान शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 7,919.73 करोड़ रुपए का निवेश किया

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 02, 2019 14:25 IST
FPIs remain buyers for fourth consecutive month, infuse Rs 9,031 cr in May- India TV Paisa
Photo:FPIS REMAIN BUYERS

FPIs remain buyers for fourth consecutive month, infuse Rs 9,031 cr in May

नई दिल्ली। आम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद कारोबार के लिए ज्यादा अनुकूल माहौल बनने की उम्मीदों को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने मई में भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 9,031 करोड़ रुपए की पूंजी डाली। दिलचस्प बात यह है कि मई के पहले तीन हफ्तों में विदेशी निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे लेकिन चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले उनके रुख में बदलाव देखा गया। 

डिपॉजिटरी के पास मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2-31 मई के दौरान शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 7,919.73 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि बांड बाजार में 1,111.42 करोड़ रुपए डाले। इस तरह निवेशकों ने शुद्ध रूप से 9,031.15 करोड़ रुपए का निवेश किया। 

इससे पहले, वैश्विक निवेशकों ने शेयर और बांड बाजार दोनों में अप्रैल में शुद्ध रूप से 16,093 करोड़ रुपए की पूंजी डाली थी। वहीं मार्च में 45,981 करोड़ रुपए तथा फरवरी में 11,182 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

विशेषज्ञों ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार सत्ता में दोबारा आने के बाद पहले कार्यकाल में शुरू किए गए सुधारों को जारी रखेगी। विदेशी निवेशकों ने 2 से 17 मई के दौरान बाजार से शुद्ध रूप से 6,399 करोड़ रुपए की निकासी की थी। 

मॉर्निंगस्टार के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार की तरह वापस लौटना शुरू दिया है और 23 मई 2019 को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उनकी उम्मीदें हकीकत में तब्दील होने पर निवेशकों ने निवेश बढ़ा दिया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement