Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए गूगल देगा 5900 करोड़, छोटे कारोबारियों को मिलेगी मदद

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए गूगल देगा 5900 करोड़, छोटे कारोबारियों को मिलेगी मदद

छोटे कारोबारियों को कोरोना संकट से उबरने में मदद करेगा गूगल

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 29, 2020 17:54 IST
Google- India TV Paisa

Google

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए गूगल ने 5900 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान दिया है। मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसका ऐलान किया। पिचाई के मुताबिक कंपनी ने छोटे एवं मझोली इकाइयों  स्वास्थ्य संगठनों और सरकारी एजेंसियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों का समर्थन करने के लिए 80 करोड़ डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) से अधिक की मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। दुनिया भर में कोरोना ने अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और अभी भी इसके थमने का कोई संकेत नहीं है।

सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी कि दुनियाभर में छोटे एवं मझोले कारोबारियों को गूगल एड क्रेडिट के रूप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे। ये राशि उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके खाते पिछले एक साल से सक्रिय हैं। इसका नोटिफिकेशन उनके गूगल एड खाते पर नजर आएगा. इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन और 100 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों को 25 करोड़ डॉलर की विज्ञापन सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष बनाया जाएगा, जो एनजीओ और वित्तीय संस्थानों की मदद करेगा ताकि छोटे कारोबारों के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement