Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC का संचयी शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़कर 5311 करोड़ रुपए हुआ

HDFC का संचयी शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़कर 5311 करोड़ रुपए हुआ

देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने सोमवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 5,311 करोड़ रुपये हो गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: August 02, 2021 13:02 IST
HDFC का संचयी शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़कर 5311 करोड़ रुपए हुआ- India TV Paisa
Photo:FILE

HDFC का संचयी शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़कर 5311 करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने सोमवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 5,311 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 4,059 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,614 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 29,959 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,997 करोड़ रुपये हो गई। कोविड-19 के प्रकोप के बारे में एचडीएफसी ने कहा कि आवास की मांग मजबूत बनी हुई है और जून-जुलाई 2021 के महीनों में व्यापार सामान्य स्थिति में वापस आ गया है। एचडीएफसी ने कहा कि व्यापार के लिए कोविड की तीसरी लहर के रूप में जोखिम बना रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement