Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आम लोगों की जेब में आया पैसा, जुलाई-सितंर के दौरान 9 शहरों में बिके 51,142 मकान

आम लोगों की जेब में आया पैसा, जुलाई-सितंर के दौरान 9 शहरों में बिके 51,142 मकान

देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 51,142 इकाई पर पहुंच गई।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 11, 2018 18:12 IST
home buyers- India TV Paisa
Photo:HOME BUYERS

home buyers

नई दिल्ली। देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 51,142 इकाई पर पहुंच गई। रियल एस्टेट बाजार पर नोटबंदी, रेरा और जीएसटी के बाद बढ़ी मांग से यह वृद्धि हुई है। एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है। 

रियल एस्टेट क्षेत्र में शोध एवं आकलन करने वाली कंपनी प्रॉप इक्विटी ने नौ शहरों गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, थाणे और चेन्नई के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में नए घरों की पेशकश भी 12 प्रतिशत बढ़कर 32,870 इकाई पर पहुंच गई।  

प्रॉप इक्विटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा कि पिछले एक साल में कीमतें गिरी हैं और अब रियल्‍टी बाजार में सुधार होने लगा है। त्योहारी मौसम के मद्देनजर डेवलपर छूट, वित्तीय योजना तथा उपहार आदि के जरिये बिक्री बढ़ाने की कोशिश करेंगे।  

रिपोर्ट के अनुसार इन नौ शहरों में इस दौरान बिना बिके घरों की संख्या में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है और इनकी संख्या घटकर 6,17,456 इकाई रह गई। अलग-अलग शहरों की यदि बात की जाए तो बेंगलुरु में मकानों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 8,916 इकाई पर पहुंच गई। मुंबई में आवास बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 5,736 इकाई और पुणे में 17 प्रतिशत बढ़कर 11,720 इकाई रही। 

दिल्ली-एनसीआर, नोएडा में 34 प्रतिशत उछाल के साथ बिके मकानों की संख्या 920 तक पहुंच गई, जबकि गुड़गांव में इसमें 41 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई और यह संख्या 1,992 इकाई रही। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement