Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI लोंबार्ड को मिली IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी, कंपनी बाजार से जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए

ICICI लोंबार्ड को मिली IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी, कंपनी बाजार से जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए

मंगलवार को दो जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों को आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है। ये कंपनियां हैं ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी और रिलायंस जनरल इंश्‍योरेंस।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: September 05, 2017 20:23 IST
ICICI लोंबार्ड को मिली IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी, कंपनी बाजार से जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए- India TV Paisa
ICICI लोंबार्ड को मिली IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी, कंपनी बाजार से जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार में एक बार फि‍र बड़े आईपीओ की बहार आने वाली है। मंगलवार को खबर मिली है कि दो जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों को विभिन्‍न नियामक से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है। ये कंपनियां हैं ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी और रिलायंस जनरल इंश्‍योरेंस।

ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्‍योरेंस को सेबी ने आईपीओ के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाजार से 6,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्‍मीद है। दो सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियां जनरल इंश्‍योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया और न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कंपनी तथा दो जीवन बीमा कंपनियां एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी स्‍टैंडर्ड लाइफ भी आईपीओ की लाइन में हैं। इन्‍हें सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

ICICI लोंबार्ड ने सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए 14 जुलाई को आवेदन दिया था। इस पर सेबी ने एक सितंबर को अपनी अनुमति दी है। इस आईपीओ में कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपनी 19 प्रतिशत हिस्‍सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचेंगे। ICICI लोंबार्ड आईसीआईसीआई बैंक और कनाडा की फेयरफैक्‍स फाइनेंशियल होल्डिंग्‍स लिमिटेड के बीच एक संयुक्‍त उपक्रम है।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को भी मिली अनुमति 

साधारण बीमा क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को भारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (इरडा) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

रिलायंस कैपिटल के पूर्ण स्वामित्व वाली इस अनुषंगी कंपनी के चालू वित्‍त वर्ष में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। कंपनी की योजना अनुषंगी कंपनी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है। सूत्रों के अनुसार कंपनी का मूल्यांकन 7,000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है। कंपनी के कारोबार में 2016-17 में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। कंपनी आग, वाहन, स्वास्थ्य, गृह और यात्रा इत्यादि के लिए साधारण बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement