Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को लेकर आई खुशखबरी, पहली तिमाही में IMPS से फंड ट्रांसफर दोगुना होकर 3.23 लाख करोड़ रुपए हुआ

कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को लेकर आई खुशखबरी, पहली तिमाही में IMPS से फंड ट्रांसफर दोगुना होकर 3.23 लाख करोड़ रुपए हुआ

तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) से धन का लेन-देन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग दोगुना बढ़कर 3.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है। आईएमपीएस से भुगतान करने की हर बैंक की अपनी दैनिक और मासिक सीमा है।

Edited by: Manish Mishra
Published : July 08, 2018 15:19 IST
Mobile Banking- India TV Paisa

Mobile Banking

नई दिल्ली। तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) से धन का लेन-देन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग दोगुना बढ़कर 3.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है। आईएमपीएस से भुगतान करने की हर बैंक की अपनी दैनिक और मासिक सीमा है। उल्लेखनीय है कि आईएमपीएस किसी भी समय इलेक्ट्रॉनिक तरीके से धन हस्तांतरण की सुविधा देता है। इसे मोबाइल, इंटरनेट, एटीएम, एसएमएस, बैंक शाखा और यूएसएसडी संख्या *99# से उपयोग किया जा सकता है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लिमिटेड (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 की पहली तिमाही में आईएमपीएस से 3,23,826.79 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। 2017-18 की अप्रैल-जून अवधि में यह आंकड़ा 1,74,419.45 करोड़ रुपए था।

आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में कुल 34.66 करोड़ लेन-देन आईएमपीएस से हुए। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19.76 करोड़ लेनदेन ही आईएमपीएस से हुए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement