नई दिल्ली। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में नौकरी के मौके भले ही घटे हों, लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक 53 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। पेशेवर भर्ती सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी माइकल पेज इंडिया की टैलेंट ट्रेंड्स 2021 रिपोर्ट के मुताबिक महामारी ने पूरे एशिया-प्रशांत की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिसके चलते 2020 में भर्ती की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई।
रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी के चलते भर्ती संबंधी गतिविधियों में 2020 के दौरान 18 प्रतिशत की कमी आई। रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि अब उम्मीद जगने लगी है और भारत में 53 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं। माइकल पेज इंडिया के प्रबंध निदेशक निकोलस डुमौलिन ने कहा कि प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय गतिविधियां देखी गई। इसके अलावा इंटरनेट आधारित व्यवसायों जैसे ई-कॉमर्स और शिक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपेक्षाकृत मजबूत मांग जारी रहने की उम्मीद है।
बायोकॉन का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरा
जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 18.97 प्रतिशत कम होकर 186.6 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 230.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इस दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 1,716.8 करोड़ रुपये से 7.81 प्रतिशत बढ़कर 1,851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस दौरान कंपनी का व्यय साल भर पहले के 1,434.3 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत बढ़कर 1,642.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजुमदार-शॉ ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अप्रत्याशित महामारी के प्रभाव के साथ 2020 दुनिया के लिये सबसे चुनौतीपूर्ण साल में से एक रहा है। हम अभी भी विभिन्न मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमें अगले वित्त वर्ष में परिस्थितियों के सामान्य होने की उम्मीद है। बीएसई पर बायोकॉन लिमिटेड का शेयर 8.44 प्रतिशत गिरकर 404.64 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: घर से काम करने वाले कर्मचारियों को बजट में मिल सकता है ये तोहफा
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक हर नागरिक को मुहैया कराएगी घर, जानिए किसे मिलेगा लाभ और कहां करें फोन
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को मिलेगा अब ज्यादा डेटा, Airtel देगा सिर्फ 78 रुपये में 5GB डेटा
यह भी पढ़ें: आपका ATM कार्ड है बुरे वक्त का साथी, आप भी ले सकते हैं 2 लाख रुपये तक का फायदा
यह भी पढ़ें: क्या आप भी बदलना चाहते हैं Aadhaar Card में अपनी फोटो, जानिए क्या है इसका तरीका