Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन और मलेशिया से हो रहा है सस्‍ते एल्‍यूमीनियम फॉयल का आयात, भारत ने शुरू की डंपिंग रोधी जांच

चीन और मलेशिया से हो रहा है सस्‍ते एल्‍यूमीनियम फॉयल का आयात, भारत ने शुरू की डंपिंग रोधी जांच

घरेलू कंपनियों ने इन चार देशों से भारत में आयात किए जाने वाले 80 माइक्रोन और उससे कम दर्जे के एल्यूमीनियम फॉयल के आयात की डंपिंग किए जाने की शिकायत की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 23, 2020 11:48 IST
India initiates anti-dumping duty probe against aluminium foil imports from China, 3 others- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

India initiates anti-dumping duty probe against aluminium foil imports from China, 3 others

नई दिल्‍ली। भारत ने एल्यूमीनियम फॉयल की डंपिग के बारे में घरेलू विनिर्माताओं की शिकायत मिलने के बाद चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाइलैंड से आने वाले एल्यूमीनियम फॉयल की कथित डंपिग के खिलाफ जांच शुरू की है। हिंडाल्‍को इंडस्ट्रीज, रविराज फॉयल्स और जिंदल इंडिया ने वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) के समक्ष आवेदन कर इन देशों से आने वाले एल्यूमीनियम फॉयल के खिलाफ डंपिंग जांच का आग्रह किया था।

घरेलू कंपनियों ने इन चार देशों से भारत में आयात किए जाने वाले 80 माइक्रोन और उससे कम दर्जे के एल्यूमीनियम फॉयल के आयात की डंपिंग किए जाने की शिकायत की है। कंपनियों का आरोप है कि इन देशों से होने वाली डंपिंग के कारण घरेलू उद्योगों को नुकसान हो रहा है। इसलिए इस आयात पर डंपिंग- रोधी शुल्क लगाया जाना चाहिए।

डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा है कि आवेदकों द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर प्राधिकरण, इसके जरिये, जांच की शुरुआत करता है। जांच के दौरान यदि डीजीटीआर को यह पता चलता है कि संबंधित उत्पाद की डंपिंग की जा रही है और इससे घरेलू विनिर्माताओं पर प्रभाव पड़ रहा है तब ऐसी स्थिति में वह डंपिंग-रोधी शुल्क की सिफारिश करेगा। डीजीटीआर डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश करता है और वित्त मंत्रालय इसे लगाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement