Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी App इकोनॉमी, 2016 के अंत तक 7.7 अरब मोबाइल एप होंगे डाउनलोड ‍

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी App इकोनॉमी, 2016 के अंत तक 7.7 अरब मोबाइल एप होंगे डाउनलोड ‍

भारत तेजी से मोबाइल एप एज में आगे बढ़ रहा है और यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल App इकोनॉमी बन चुका है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: July 10, 2016 9:42 IST
नई दिल्‍ली। भारत तेजी से मोबाइल एप एज में आगे बढ़ रहा है और यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल App इकोनॉमी बन चुका है। सैन फ्रांसिस्‍को स्थित मोबाइल एप एनालिटिक्‍स कंपनी एप एनी (App Annie) का कहना है कि भारतीयों द्वारा एप पर खर्च किए जाने वाले समय में भी नाटकीय ढंग से बहुत अधिक वृद्धि हुई है। हर साल डाउनलोड होने वाले कुल एप के मामले में भारत से आगे केवल चीन, अमेरिका और ब्राजील हैं।

भारत में एप डाउनलोड की विकास दर 92 फीसदी है और 2016 के अंत तक कुल डाउनलोन एप की संख्‍या 7.7 अरब होने का अनुमान है। 2020 के अंत तक यह संख्‍या 20.1 अरब होने का अनुमान जताया गया है। इस साल चीन में एप डाउनलोड की विकास दर 29 फीसदी रहने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।

एप एनी के एमडी जुंडे यू का कहना है कि

किफायती स्‍मार्टफोन के आने और बेहतर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तथा भारत की विशाल जनसंख्‍या की वजह से यहां एप डाउनलोड की विकास दर बहुत अधिक रहने की संभावना है।

एप पर ज्‍यादा समय खर्च कर रहे हैं भारतीय

भारतीयों द्वारा एप पर खर्च किए जाने वाला समय 2016 की पहली तिमाही में 2014 की पहली तिमाही की तुलना में बढ़कर दोगुना हो गया है। इस दौरान रिटेल एप्‍स पर खर्च होने वाला समय 11.5 गुना बढ़ा है। वीडियो स्‍ट्रीमिंग एप पर खर्च होने वाले समय में 7.4 गुना वृद्धि हुई है और इस सेगमेंट में यूट्यूब और हॉटस्‍टार सबसे आगे हैं।

25फीसदी लोग कर रहे हैं राइड-शेयरिंग एप का इस्‍तेमाल

एप एनी ने अपने विश्‍लेषण में पाया है कि भारत में 25 फीसदी से जयादा एंड्रॉयड यूजर्स कम से कम एक राइड-शेयरिंग एप (ओला और उबेर) का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील की तुलना में यह संख्‍या बहुत ज्‍यादा है, इन देशों में 20 फीसदी से कम लोग राइड-शे‍यरिंग एप का इस्‍तेमाल करते हैं।

2020 तक 101 अरब डॉलर का होगा एप मार्केट

एप एनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2016 में ग्‍लोबल मोबाइल एप मार्केट 24 फीसदी वृद्धि के साथ 51 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। 2020 तक इस मार्केट का ग्‍लोबली ग्रॉस रेवेन्‍यू 101 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। 2020 तक मोबाइल एप डाउनलोड भी दोगुना होकर 284 अरब होने की संभावना बताई गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement