Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो यात्री को जाना था इंदौर पहुंचा दिया नागपुर, उड़ान में सुरक्षा चूक

इंडिगो यात्री को जाना था इंदौर पहुंचा दिया नागपुर, उड़ान में सुरक्षा चूक

शुक्रवार को हुई इस घटना को इंडिगो ने भी स्वीकार किया है। कंपनी ने कहा कि इस संबंध में उसने तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 15, 2018 10:28 IST
Indigo - India TV Paisa
Indigo passenger heading to indore ended up in Nagpur

मुंबई। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो के साथ एक बार फिर से अजीब वाकया हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक से जुड़ी इस घटना में इंदौर जाने वाला उसका एक यात्री नागपुर पहुंच गया। उस यात्री के पास इंदौर की उड़ान का टिकट था लेकिन वह नागपुर की उड़ान में सवार हो गया था।

शुक्रवार को हुई इस घटना को इंडिगो ने भी स्वीकार किया है। कंपनी ने कहा कि इस संबंध में उसने तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘यात्री को 6E656 विमान से इंदौर जाना था। चेक-इन के समय उसके पास इसी विमान का टिकट भी था। हालांकि, वह नागपुर जाने वाले विमान में सवार हो गया और किसी को इस गड़बड़ी का पता नहीं चला।’’

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडिगो सुरक्षा में हुई चूक के लिए माफी चाहती है। कंपनी की आंतरिक जांच पूरी होने तक तीन सुरक्षाकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।’’ कंपनी ने कहा कि यात्री का सामान इंदौर वाली उड़ान से प्राप्त कर लिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement