Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगे तेल से हुआ इंडिगो के मुनाफे में छेद, दूसरी तिमाही में 652 करोड़ रुपए का घाटा

महंगे तेल से हुआ इंडिगो के मुनाफे में छेद, दूसरी तिमाही में 652 करोड़ रुपए का घाटा

सस्‍ती हवाई सेवा देने वाली इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को चालू वित्‍त वर्ष की सितंबर तिमाही में 652.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 24, 2018 18:54 IST
Indigo- India TV Paisa
Photo:INDIGO

Indigo

नई दिल्ली। सस्‍ती हवाई सेवा देने वाली इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को चालू वित्‍त वर्ष की सितंबर तिमाही में 652.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। महंगे कच्‍चे तेल की वजह से ईंधन की लागत बढ़ने तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ है। 

नवंबर 2015 में सूचीबद्ध होने के बाद यह पहला मौका है, जब एयरलाइन कंपनी को तिमाही आधार पर नुकसान हुआ है। कुल 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को एक साल पहले 2017-18 की इसी तिमाही में 551.6 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। 

शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार इंडिगो की कुल आय वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 6,514.2 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 5,505.6 करोड़ रुपए थी। कंपनी के अनुसार ईंधन की ऊंची लागत, रुपए की विनिमय दर में गिरावट तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा से कंपनी के लाभ पर असर पड़ा है। 

करूरवैश्य बैंक का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ा

निजी क्षेत्र के करूरवैश्य बैंक ने बुधवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 83.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 75.65 करोड़ रुपए का शुद्ध एकीकृत मुनाफा हुआ था। 

बैंक ने शेयर बाजार से कहा कि इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,632.50 करोड़ रुपए पर लगभग स्थिर रही। बैंक ने कहा कि इस दौरान उसकी संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आई। एकीकृत गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 4.83 प्रतिशत से बढढ़कर 7.70 प्रतिशत पर पहुंच गई। शुद्ध एनपीए भी 3.24 प्रतिशत से बढ़कर 4.41 प्रतिशत पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement