Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 12 साल बाद आज पेप्सिको के CEO पद से हटी इंद्रा नुई, कहा अभी भी काफी ऊर्जा हैं उनके भीतर

12 साल बाद आज पेप्सिको के CEO पद से हटी इंद्रा नुई, कहा अभी भी काफी ऊर्जा हैं उनके भीतर

 पेप्सीको की सीईओ इंद्रा नुई ने कहा है कि उनके भीतर अभी काफी ऊर्जा है और आने वाले समय में वह कुछ अलग करना चाहती हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 03, 2018 19:40 IST
12 साल बाद आज पेप्सिको...- India TV Paisa
Photo:@INDRANOOYI

12 साल बाद आज पेप्सिको के CEO पद से हटी इंद्रा नूयी ने कहा- उनके भीतर अभी काफी ऊर्जा

न्यूयॉर्क। दुनिया की प्रमुख पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी पेप्सीको की सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) भ्‍ाारतवंशी इंद्रा नुई  12 साल बाद बुधवार को कंपनी के सीईओ पद से हट गई हैं। इस मौके पर उन्‍होंने कहा है कि उनके भीतर अभी काफी ऊर्जा है और आने वाले समय में वह कुछ अलग करना तथा परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं। उन्‍होंने अमेरिका की पेय पदार्थ बनाने वाली इस कंपनी की बागडोर 12 साल पहले संभाली थी।

Related Stories

जीवन में करना चाहती हूं कुछ अलग

चेन्नई में जन्मीं नुई जब 2006 में पेप्सीको की सीईओ बनीं तो उन्होंने कॉरपोरेट अमेरिका के लंबे समय से चल रहे बंधन को तोड़ा और लाखों युवा भारतीयों को अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। पेप्सीको की 2018 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम को लेकर आयोजित कॉन्‍फ्रेंस में अपने समापन संबोधन में उन्होंने कहा कि आपको पता है सीईओ के रूप में 12 साल लंबा समय है और आज भी मेरे भीतर काफी ऊर्जा है। मैं अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहती हूं। अपने परिवार के साथ अधिक समय व्यतीय करना चाहती हूं और पेप्सीको में अगली पीढ़ी को एक महान कंपनी की अगुवाई का मौका देना चाहती हूं। 

पेप्सीको की अगुवाई करना गर्व की बात

नुई ने कहा कि पेप्सीको की अगुवाई करने का मौका और मौजूदा निदेशक मंडल, कार्यकारी और सहयोगी, शेयरधारकों एवं अन्य संबंधित पक्षों समेत बेहतरीन लोगों के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है। वह 24 साल से कंपनी में काम करने के बाद पद से हट रही हैं। इस 24 साल के सेवा काल में वह 12 साल सीईओ रहीं। वह 2019 की शुरुआत  तक कंपनी की चेयरपर्सन रहेंगी ताकि जिम्मेदारी का बिना किसी समस्या के हस्तांतरण हो सके। उल्लेखनीय है कि पेप्सीको के निदेशक मंडल ने इस साल अगस्त में नुई के उत्तराधिकारी के रूप में रामोन लागुआर्ता का चयन किया। वह 62 साल की नुई का स्थान लेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement