नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही (Q1) में IndusInd बैंक का शुद्ध मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 836.55 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 661.38 करोड़ रुपए था। संपत्ति के मामले में यह भारत का छठवां सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। पहली तिमाही में बैंक की ब्याज इनकम 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,136 करोड़ रुपए रही।
समीक्षाधीन तिमाही में तनाव ग्रस्त लोन के लिए प्रोवीजन बढ़ाने के बावजूद बैंक का मुनाफा बढ़ा है। सालाना आधार पर बैंक ने उक्त तिमाही के लिए 35 प्रतिशत अधिक 310 करोड़ रुपए का प्रोवीजन किया है। 30 जून 2017 को समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज इनकम 31 प्रतिशत बढ़कर 1774 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1356 करोड़ रुपए थी।
बैंक की अन्य आय भी 20 प्रतिशत बढ़कर सालाना आधार पर 1167 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 973 करोड़ रुपए थी। अप्रैल-जून 2017 तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 217 करोड़ रुपए बढ़कर 1272 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।



































