Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. औद्योगिक उत्‍पादन जोरदार उछाल, 7% की तेजी के साथ 4 महीनों के उच्‍चतम स्‍त्‍र पर

औद्योगिक उत्‍पादन जोरदार उछाल, 7% की तेजी के साथ 4 महीनों के उच्‍चतम स्‍त्‍र पर

भारत में औद्योगिक गतिविधियां एक बार फिर से पटरी पर आती दिखाई दे रही हैं। आज जारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍शन के आंकड़ों के मुताबिक जून में आईआईपी ग्रोथ 7 फीसदी पहुंच गई है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 10, 2018 19:39 IST
IIP- India TV Paisa

IIP

नई दिल्‍ली। भारत में औद्योगिक गतिविधियां एक बार फिर से पटरी पर आती दिखाई दे रही हैं। आज जारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍शन के आंकड़ों के मुताबिक जून में आईआईपी ग्रोथ 7 फीसदी पहुंच गई है। यह पिछले चार महीने का सर्वोच्‍च स्‍तर है। यह सरकार के लिए भी एक बड़ी राहत की खबर है। आंकड़ों के मुताबिक जून में खनन और विनि‍र्माण गतिविधियों में उल्‍लेखनीय प्रगति देखने को मिली है। इसके अलावा बिजली उत्‍पादन में भी बढ़ोत्‍तरी आई है। जिसकी वजह से ये शानदार परिणाम देखने को मिले हैं।  

केंद्रीय सांख्‍यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून में विनिर्माण क्षेत्र की ग्रोथ 6.9 फीसदी रही, हालांकि मई की तुलना में यह 0.7 फीसदी कम रही। बता दें कि इंडेक्स में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 77.63 फीसदी का है। इसके अलावा जून के दौरान पावर जनरेशन की ग्रोथ बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 2.1 फीसदी रहा था। माइनिंग सेक्टर ने जून में शानदार ग्रोथ दर्ज की, जो जून, 2017 के 0.1 फीसदी की तुलना में बढ़कर 6.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई।

सीएसओ ने मई के लिए आईआईपी अनुमान को भी 3.2 फीसदी की बजाए बदलकर 3.9 फीसदी कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अप्रैल-जून अवधि के दौरान आईआईपी की कुल ग्रोथ 5.2 फीसदी रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement