Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Nykaa का IPO खुलेगा 28 अक्‍टूबर को, प्रति शेयर प्राइस 1085-1125 रुपये हुआ तय

Nykaa का IPO खुलेगा 28 अक्‍टूबर को, प्रति शेयर प्राइस 1085-1125 रुपये हुआ तय

कंपनी के पास अपने दो बिजनेस वर्टिकल्स नायका और नायका फैशन के तहत स्वयं द्वारा निर्मित ब्रांड प्रोडक्ट्स सहित ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्ट्स एक विविध पोर्टफोलियो है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 22, 2021 17:02 IST
Nykaa IPO to open on Oct 28 sets price band of Rs 1085-1125 a share- India TV Paisa
Photo:NYKAA

Nykaa IPO to open on Oct 28 sets price band of Rs 1085-1125 a share

नई दिल्‍ली। ब्‍यूटी और वेलनेस प्रोडक्‍ट्स ब्रांड नायका (Nykaa) के लिए ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने अपने 5,352 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर कीमत 1085-1125 रुपये तय की है। कंपनी का आईपीओ 28 अक्‍टूबर को खुलेगा और एक नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के दौरान 630 करोड़ रुपये मूल्‍य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए 41,972,660 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। कंपनी ने पहले 525 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की बात कही थी।

ओएफएस में प्रवर्तक संजय नायरा फैमिली ट्रस्‍ट और शेयरधारक टीपीजी ग्रोथ एसएफ, लाइटहाउस इंडिया फंड, लाइटहाउस इंडिया एम्‍प्‍लॉई ट्रस्‍ट, योगेश एजेंसी एंड इनवेस्‍टमेंट, जेएम फाइनेंशियल एंड इनवेस्‍टमेंट कंसल्‍टेंसी सर्विसेस और कुछ व्‍यक्तिगत शेयरधारकों द्वारा अपनी हिस्‍सेदारी की बिक्री की जाएगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति शेयर कीमत 1085-1125 रुपये तय की है। इस मूल्‍य सीमा के ऊपरी स्‍तर पर आईपीओ से 5,352 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।

कंपनी को 11 अक्‍टूबर को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिली थी। कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्‍तेमाल अपने विस्‍तार, नए रिटेल स्‍टोर की स्‍थापना और नए वेयरहाउस के निर्माण में करेगी। कंपनी अपने कर्ज को भी चुकाएगी जिससे कंपनी का ब्‍याज खर्च कम होगा और उसके लाभ में वृद्धि होगी।

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की स्‍थापना फाल्‍गुनी नायर द्वारा 2012 में की गई थी। यह एक डिजिटल प्रेमी उपभोक्‍त टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म है, जो उपभोक्‍ताओं को एक कंटेंट-लेड, लाइफस्‍टाइल रिटेल अनुभव उपलब्‍ध कराता है।

कंपनी के पास अपने दो बिजनेस वर्टिकल्‍स नायका और नायका फैशन के तहत स्‍वयं द्वारा निर्मित ब्रांड प्रोडक्‍ट्स सहित ब्‍यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्‍ट्स एक विविध पोर्टफोलियो है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 61.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि वित्‍त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 16.34 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्‍त वर्ष 2020-21 में परिचालन से राजस्‍व प्राप्‍ति 2441 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1768 करोड़ रुपये थी।   

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्‍टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्‍यूरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्‍लोबल मार्केट इंडिया, जेएम फाइ‍नेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज इस इश्‍यू के लिए मर्चेंट बैंकर्स हैं। कंपनी के इक्विटी शेयर को बीएसई और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर लिस्‍ट कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से यहां सरकार ने की नागरिकों को विशेष महंगाई भत्‍ता देने की घोषणा...

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगी भवन निर्माण अनुमति...

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी व jio Offer के साथ 10999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Nokia C30, एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे तीन दिन

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई EV की लोकप्रियता, बिक्री में हो रहा है लगातार इजाफा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement