Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्रांस सरकार ने की विशेष महंगाई भत्‍ता देने की घोषणा, ऊंचे ईंधन मूल्‍य की वजह से लिया फैसला

फ्रांस सरकार ने की विशेष महंगाई भत्‍ता देने की घोषणा, ऊंचे ईंधन मूल्‍य की वजह से लिया फैसला

पिछले कुछ महीनों के दौरान फ्रांस में ऊर्जा कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। यहां डीजल का औसत मूल्य 1.56 यूरो प्रति लीटर और पेट्रोल का औसत मूल्य 1.62 यूरो प्रति लीटर है। दोनों की कीमत इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 22, 2021 16:07 IST
France announces special inflation allowance- India TV Paisa
Photo:LIMITED TIMES

France announces special inflation allowance

पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री जेन कासटेक्‍स ने एक विशेष महंगाई भत्‍ता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2,000 यूरो से कम शुद्ध मासिक आय वाले लोगों को 100 यूरो (116 डॉलर) का विशेष महंगाई भत्‍ता दिया जाएगा।

सार्वजनिक टीवी चैनल टीएफ1 पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने गुरुवार रात कहा कि ऊंचे ईंधन मूल्‍य की वजह से उनकी सरकार ने देश में उन लोगों को 100 यूरो का महंगाई भत्‍ता देने का निर्णय लिया है, जिनकी शुद्ध मासिक आय 2000 यूरो से कम है। प्रधानमंत्री के मुताबिक देश में 3.8 करोड़ लोग इस विशेष भत्‍ते के लिए पात्र होंगे, जिनके खाते में यह राशि ऑटोमैटिकली ट्रांसफर की जाएगी।

कासटेक्‍स ने कहा कि इससे देश के खजाने पर 3.8 अरब यूरो का अतिरिक्‍त बोझ आएगा। उन्‍होंने ईंधन कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी को नियंत्रित करने के लिए गैस कीमतों को संपूर्ण 2022 के लिए निर्धारित करने की भी घोषणा की है। पिछले कुछ महीनों के दौरान फ्रांस में ऊर्जा कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। यहां डीजल का औसत मूल्‍य 1.56 यूरो प्रति लीटर और पेट्रोल का औसत मूल्‍य 1.62 यूरो प्रति लीटर है। दोनों की कीमत इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

तुर्की का लीरा ऐतिहासिक निम्‍न स्‍तर पर

तुर्की की मुद्रा लीरा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने ऐतिहासिक निम्‍न स्‍तर पर पहुंच गई है। गुरुवार को एक डॉलर के विपरीत लीरा 9.49 पर कारोबार कर रही थी। तुर्की के केंद्रीय बैंक द्वारा अचानक नीतिगत दरों में 200 आधार अंकों की कटौती कर इसे 16 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद लीरा में गिरावट देखी गई। एफएटीएफ द्वारा तुर्की को ग्रे लिस्‍ट में शामिल करने के बाद यहां भविष्‍य धूमिल दिखाई पड़ रहा है। तुर्की पिछले काफी समय से उच्‍च मुद्रास्‍फीति के मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। यहां वार्षिक मुद्रास्‍फीति सितंबर में बढ़कर 19.58 प्रतिशत पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगी भवन निर्माण अनुमति...

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी व jio Offer के साथ 10999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Nokia C30, एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे तीन दिन

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई EV की लोकप्रियता, बिक्री में हो रहा है लगातार इजाफा

यह भी पढ़ें: Jio-bp का पहला पेट्रोल पंप इस शहर में होगा शुरू, कंपनी दे रही है पेट्रोल पंप शुरू करने का मौका

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी भारत आएगा या नहीं, इस दिन चलेगा पता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement