Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. janta curfew के बीच राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हुए महंगे, राज्य सरकार ने वैट 4 प्रतिशत बढ़ाया

janta curfew के बीच राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हुए महंगे, राज्य सरकार ने वैट 4 प्रतिशत बढ़ाया

राजस्थान सरकार ने रविवार से राज्य में पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस वृद्धि से राज्य में अब पैट्रोल, डीजल महंगें हो गये।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : March 22, 2020 13:55 IST
Petrol, diesel, Rajasthan, VAT, Petrol Price, Diesel Price- India TV Paisa

Petrol, diesel get costlier in Rajasthan, VAT hiked of 4 per cent

जयपुर। राजस्थान सरकार ने रविवार से राज्य में पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस वृद्धि से राज्य में अब पैट्रोल, डीजल महंगें हो गये। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात पेट्रोल पर वैट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत और डीजल पर वैट 22 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने के आदेश जारी किये। वैट की कीमतों में वृद्धि से जयपुर में पैट्रोल अब 75.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.26 रुपये प्रतिलीटर हो गया। राज्य सरकार ने इससे पूर्व पिछले वर्ष जुलाई में भी वैट दर में चार प्रतिशत की वृद्धि की थी। 

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोशिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि वैट की कीमतों में हुई वृद्धि से पेट्रोल पंप डीलरों पर और बुरा प्रभाव पडेगा। बगई ने कहा कि वैट की कीमतों में वृद्धि से पडौसी राज्यों की सीमाओं से सटे पेट्रोल और डीजल पम्प बंद होने की कगार पर पहुंच जायेंगे। इनमें पेट्रोल और डीजल की मांग कम होगी। उन्होंने कहा कि यदि पडौसी राज्यों से पैट्रोल और डीजल की कीमतों का मूल्याकंन किया जाये तो राज्य में पैट्रोल और डीजल 5 से 10 रूपये तक महंगें हो गये हैं। 

उन्होंने कहा कि बिक्री कम होने से राजस्व में नुकसान हो रहा है और आम आदमी पर बोझ डालना समझदारी नहीं है। सरकार को ईंधन पर वैट वृद्धि की बजाय अन्य स्रोतों से आय अर्जित करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के पेट्रोल और डीजल के वैट को चार प्रतिशत कम करने के निर्णय को उचित कदम बताया। उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने इसे बदल कर 6 जुलाई को अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत से 30 प्रतिशत और डीजल पर 18 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया था। अब इसमें चार प्रतिशत की और वृद्धि कर दी गई है जिससे उपभोक्ताओं पर बोझ और बढ़ गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement