Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC के आईपीओ के बाद 60% बीमा कारोबार लिस्टेड कंपनियों के पास: अतिरिक्त सचिव, वित्त मंत्रालय

LIC के आईपीओ के बाद 60% बीमा कारोबार लिस्टेड कंपनियों के पास: अतिरिक्त सचिव, वित्त मंत्रालय

माना जा रहा है कि LIC का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. अनुमान लगाया गया है कि यह 90,000 करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये तक जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 22, 2021 11:56 IST
'बीमा सेक्टर में तेज...- India TV Paisa
Photo:FILE

'बीमा सेक्टर में तेज ग्रोथ जारी'

नई दिल्ली। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सूचीबद्धता के बाद 60 प्रतिशत बीमा कारोबार बाजार में लिस्ट कंपनियों के पास आ जाएगा। वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अमित अग्रवाल ने शनिवार को यह बात कही। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने जुलाई में एलआईसी की सूचीबद्धता को सैद्धान्तिक मंजूरी दी है। एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से सरकार को चालू वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। 

बीमा क्षेत्र में तेज ग्रोथ

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त सचिव ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत एक उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहा है। हमारी वित्तीय प्रणाली परिपक्व, गहराई वाली हो चुकी है और एक स्तर तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र को प्रतिस्पर्धा के लिए खोलने के बाद यह परिपक्व हुआ है। आज बीमा कंपनियों की संख्या 69 पर पहुंच चुकी है जो 2000 में सिर्फ आठ थी। अग्रवाल ने कहा, ‘‘एलआईसी की प्रस्तावित सूचीबद्धता पूरी होने के बाद बीमा उद्योग का 60 प्रतिशत कारोबार सूचीबद्ध कंपनियों के पास आ जाएगा। यह क्षेत्र कुल अर्थव्यवस्था की तुलना में अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है।’’ 

इश्यू में पॉलिसीधारकों को मिलेगी छूट
संसद के मानसून सत्र में सरकार ने कहा है कि एलआईसी अपने आईपीओ में ग्राहकों के लिए अलग से कोटा तय कर सकती है. इश्यू साइज का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हो सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक यानी 31 मार्च 2021 तक एलआईसी का आईपीओ आ सकता है. इसके अलावा डेलॉयट और एसबीआई कैप्स को प्री-आईपीओ ट्रांजैक्शन एडवाइजर्स के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि LIC का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. अनुमान लगाया गया है कि यह 90,000 करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये तक जा सकता है। जानकार मान रहे हैं कि लिस्टिंग के बाद एलआईसी आसानी से देश की टॉप 3 बड़ी कंपनियों में शामिल हो सकती है। 

 

यह भी पढ़ें:  Petrol Diesel Price: खुशखबरी- घट गये पेट्रोल के दाम वहीं डीजल भी हुआ सस्ता

यह भी पढ़ें: RBI ने बैंक लॉकर के लिये संशोधित नियम जारी किये, नुकसान पर बैंक की जिम्मेदारी की तय

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement