
Reliance Industries market valuation crosses Rs 14 lakh cr-mark
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) शुक्रवार को कारोबार के दौरान 14 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के अलग से लिस्टेड आंशिक चुकता शेयरों का बाजार पूंजीकरण 53,821 करोड़ रुपए है। इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का संयुक्त रूप से मार्केट कैप बढ़कर 14,07,854.41 करोड़ रुपए हो गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.32 प्रतिशत उछलकर 2149.70 रुपए पर पहुंच गया। बीएसई पर इससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,54,033.41 करोड़ रुपए हो गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार को 4.47 प्रतिशत की तेजी आई और यह 2149.90 रुपए पर पहुंच गया। अमेजन द्वारा रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने की खबरें आने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को भी 3 प्रतिशत उछला था।
बीएसई पर कंपनी का आंशिक पेड-अप शेयर 9.99 प्रतिशत उछलकर 1299 रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस पीपी- आंशिक पेड-अप शेयर जिन्हें हाल ही में संपन्न हुए राइट इश्यू में जारी किया गया है- को 15 जून, 2020 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया गया है।
आरआईएल देश के सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी है। इसके बाद दूसरे स्थान पर टीसीए है, जिसका मार्केट कैप 8,07,419.38 करोड़ रुपए है। तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है, जिसका मार्केट कैप 6,11,095.46 करोड़ रुपए है।