Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मार्च तिमाही में SBI को हुआ 838 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में भी आई कमी

मार्च तिमाही में SBI को हुआ 838 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में भी आई कमी

पूरे वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) 2018-19 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,069.07 करोड़ रुपए रहा, जबकि 2017-18 में उसे 4,187.41 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 10, 2019 15:36 IST
SBI reports net profit of Rs 838 cr Mar 2019 quarter- India TV Paisa
Photo:SBI

SBI reports net profit of Rs 838 cr Mar 2019 quarter

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े राष्‍ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2018-19 की चौथी तिमाही में 838.40 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया है। फंसे कर्ज या गैर-निष्पादित परिंसपत्तियों (एनपीए) का स्तर नीचे आने से बैंक को लाभ कमाने में मदद मिली है। बैंक को वित्‍त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,718.17 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस बार मार्च तिमाही में उसकी एकल आय करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 75,670.50 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की इसी अवधि में एकल आय 68,436.06 करोड़ रुपए थी। 

पूरे वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) 2018-19 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,069.07 करोड़ रुपए रहा, जबकि 2017-18 में उसे 4,187.41 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान एसबीआई की सभी कंपनियों से एकीकृत आय 3.30 लाख करोड़ रुपए रही, जो 2017-18 में 3.01 लाख करोड़ रुपए थी। 

आलोच्य अवधि में एसबीआई के ऋणों की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। मार्च 2019 के अंत तक बैंक का सकल एनपीए घट कर सकल कर्ज के 7.53 प्रतिशत के बराबर रहा। मार्च 2018 के अंत में एसबीआई का सकल एनपीए 10.91 प्रतिशत था। इस दौरान शुद्ध एनपीए का स्तर भी घट कर 3.01 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 5.73 प्रतिशत था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement