Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्‍ड ट्रंप के इस बयान से मचा हड़कंप, कहा आयातित वाहनों पर शुल्‍क को लेकर फैसला बहुत जल्‍द

डोनाल्‍ड ट्रंप के इस बयान से मचा हड़कंप, कहा आयातित वाहनों पर शुल्‍क को लेकर फैसला बहुत जल्‍द

उद्योग से जुड़े दो सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि ट्रंप सरकार शुल्क से बचने के लिए संभावित समझौते के हिस्से के रूप में रियायत पर जोर दे रहा है। इससे अमेरिका में निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 14, 2019 16:07 IST
Trump promises imported car tariff decision very soon- India TV Paisa
Photo:TRUMP

Trump promises imported car tariff decision very soon

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आयातित वाहनों पर शुल्क लगाने के अपने फैसले की घोषणा बहुत जल्द करेंगे। ट्रंप ने इस बात को कोई संकेत नहीं दिया है कि उनका फैसला क्या होगा। हालांकि, उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुल्क को अगले छह महीने के लिए टाला जा सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया कि मैं जल्द ही एक निष्पक्ष निर्णय लूंगा। मुझे पूरी जानकारी दी गई है। ट्रंप पिछले साल से वाहनों के आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं। वाहनों पर शुल्क लगाने की धमकी से जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनियां परेशान हैं।

हालांकि, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि ट्रंप ने जापान के निर्यात को कुछ राहत देने का वादा किया है। वाणिज्य विभाग ने फरवरी में ट्रंप को एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें अमेरिकी वाहन कंपनियों के लिए खतरों को उजागर किया था और राष्ट्रीय सुधार के आधार पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की सिफारिश की गई थी।

हालांकि, ट्रंप ने इस कदम को 180 दिनों के लिए टाल दिया था। यह अवधि बुधवार को समाप्त हो गई। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि यूरोपीय संघ, जापान और अन्य देशों के वाहन निर्माताओं के साथ सार्थक बातचीत के बाद शुल्क लगाना जरूरी नहीं है।

उद्योग से जुड़े दो सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि ट्रंप सरकार शुल्क से बचने के लिए संभावित समझौते के हिस्से के रूप में रियायत पर जोर दे रहा है। इससे अमेरिका में निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement