Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. How to recover UAN: भूल गए अपना यूएएन नंबर और अटक गए जरूरी काम? इस तरह करें रिकवर

How to recover UAN: भूल गए अपना यूएएन नंबर और अटक गए जरूरी काम? इस तरह करें रिकवर

UAN एक 12 अंकों का नंबर होता है, जो हर ईपीएफओ मेंबर्स के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपको अचानक अपने पीएफ अकाउंट से जुड़ा कोई जरूरी काम आ गया है और आपको अपना यूएएन नहीं मालूम है तो आप कोई काम नहीं कर सकते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 28, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 28, 2025 15:27 IST
ईपीएफओ
Photo:FILE ईपीएफओ

How to recover UAN: अगर आप किसी बड़ी प्राइवेट फर्म में वेतनभोगी कर्मचारी हैं, तो आपका पीएफ खाता जरूर होगा। पीएफ खाताधारक के पास एक UAN नंबर होता है। यह बड़े काम का होता है। यूएएन यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर हर ईपीएफओ मेंबर के पास होता है। अगर आपको अपना यूएएन नंबर नहीं मालूम है, तो आप अपने पीएफ अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपका जरूरी काम रुक सकता है।  

अटक जाएंगे जरूरी काम

UAN एक 12 अंकों का नंबर होता है, जो हर ईपीएफओ मेंबर्स के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपको अचानक अपने पीएफ अकाउंट से जुड़ा कोई जरूरी काम आ गया है और आपको अपना यूएएन नहीं मालूम है तो आप कोई काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप एक प्रोसेस को फॉलो करके अपना यूएएन नंबर का पता लगा सकते हैं। आइए यूएएन नंबर रिकवर करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

इस तरह रिकवर करें यूएएन नंबर

  • सबसे पहले आपको यूएएन की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।
  • अब आपको राइट हैंड साइड पर दिख रहे Important Links में जाकर Know your UAN पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Request OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी और कैप्चा कोड डालने के बाद Validate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर या पैन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Show My UAN पर क्लिक करना होगा।
  • Show My UAN पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका UAN नंबर आ जाएगा।
  • अब आप अपने यूएएन को यहां से कॉपी कर कहीं सेव कर सकते हैं, ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement