Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति की 2025 Alto K10 6 एयरबैग के साथ हुई लॉन्च, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

मारुति की 2025 Alto K10 6 एयरबैग के साथ हुई लॉन्च, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

मारुति ऑल्टो K10 में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो 67 bhp और 89 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जा सकता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 01, 2025 11:51 IST, Updated : Mar 01, 2025 11:51 IST
Maruti Alto K10
Photo:FILE मारुति ऑल्टो के10

मारुति सुजुकी ने Alto K10-2025 को 6 एयरबैग के साथ लॉन्च कर दिया है। अब, इस छोटी हैचबैक कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे। हालांकि, 6 एयरबैग के साथ इसकी कीमत 16,000 रुपये तक बढ़ गई है। मारुति ऑल्टो K10  कुल आठ वेरिएंट में मिलेगी, जिनकी कीमत 4.23 लाख रुपये से 6.21 लाख रुपये तक है। दो AMT वेरिएंट हैं - VXi और VXi+ - जिनकी कीमत क्रमशः 5.60 लाख रुपये और 6.10 लाख रुपये है। CNG ईंधन विकल्प LXi और VXi के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 5.90 लाख रुपये और 6.21 लाख रुपये है। ऑल्टो K10 वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए सबसे सस्ती कार है। इसलिए कंपनी ने इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।

 

  • मारुति ऑल्टो वेरिएंट         नई एक्स-शोरूम कीमत 
  • ALTO K10 STD (O)         कीमत 4.23 लाख रुपये 
  • ALTO K10 LXI (O)        कीमत 5.00 लाख रुपये
  • ALTO K10 VXI (O)      कीमत 5.31 लाख रुपये 
  • ALTO K10 VXI+ (O)      कीमत 5.60 लाख रुपये 
  • ALTO K10 VXI (O) AGS  कीमत 5.81 लाख रुपये 
  • ALTO K10 LXI (O) CNG    कीमत 5.90 लाख रुपये 
  • ALTO K10 VXI+ (O) AGS    कीमत 6.10 लाख रुपये 
  • ALTO K10 VXI (O) CNG    कीमत 6.21 लाख रुपये 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मारुति की इस सबसे छोटी कार में छह एयरबैग के अलावा, पीछे के यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ भी अपग्रेड किया गया है। ऑफर की गई अन्य सुरक्षा सुविधाओं में एक इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और एक कोलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हैचबैक रियर डोर चाइल्ड लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, हेडलैंप लेवलिंग और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप से लैस है। मारुति ने ऑल्टो K10 के म्यूजिक सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब दो की जगह चार स्पीकर दिए गए हैं। हाइलाइट्स में कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

इंजन और पावर 

मारुति ऑल्टो K10 में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो 67 bhp और 89 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, ऑल्टो K10 के CNG वेरिएंट में भी यही इंजन है, जो 56 bhp और 82 Nm का टॉर्क देता है। CNG वर्जन में, ऑल्टो K10 को खास तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। CNG वेरिएंट में आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement