Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा की Scorpio-N का CARBON एडिशन लॉन्च, नए कलेवर में रोड प्रजेंस है धांसू, जानें सबकुछ

महिंद्रा की Scorpio-N का CARBON एडिशन लॉन्च, नए कलेवर में रोड प्रजेंस है धांसू, जानें सबकुछ

Mahindra Scorpio-N CARBON एडिशन डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में उपलब्ध है। बुकिंग या खरीदारी से पहले आप चाहें तो इसकी टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 24, 2025 17:28 IST, Updated : Feb 24, 2025 17:54 IST
7 सीटर इस एसयूवी को दो वेरिएंट - Z8 Carbon और Z8 L Carbon में पेश किया गया है।
Photo:MAHINDRA 7 सीटर इस एसयूवी को दो वेरिएंट - Z8 Carbon और Z8 L Carbon में पेश किया गया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो-एन का कार्बन एडिशन Mahindra Scorpio-N CARBON लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे ₹19.19 लाख से लेकर ₹24.89 लाख एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है। मेटैलिक ब्लैक में लिपटा, स्कॉर्पियो-एन कार्बन एडिशन एक नए पावर का एहसास कराती है। स्मोक्ड-क्रोम और डार्क-ट्रिम्स सादगीपूर्ण लग्जरी का अनुभव कराते हैं, जबकि मैचिंग ब्लैक एलॉय इसके कमांडिंग स्टांस को पूरा करते हैं। 7 सीटर इस एसयूवी को दो वेरिएंट - Z8 Carbon और Z8 L Carbon में पेश किया गया है।

दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध

 2 L mStallion Turbo Petrol Direct Injection (TGDi)

149.14 kW Power | 370 Nm Torque (MT), 380 Nm Torque (AT) 2.2 L Diesel Gen II mHawk

2.2 L Diesel Gen II mHawk
128.6 kW Power | 370 Nm Torque (MT), 400 Nm Torque (AT)

एसयूवी में मिलेगा इतना कुछ

स्कॉर्पियो-एन का कार्बन एडिशन में R18 पियानो ब्लैक अलॉय, डार्क गैल्वेनो फिनिश्ड रूफ रेल्स, स्मोक्ड क्रोम फिनिश के साथ टेल लैंप, स्मोक्ड क्रोम फिनिश वाले हेडलैम्प, रिक्वेस्ट सेंसर के साथ स्मोक्ड क्रोम डोर हैंडल , टोन-ऑन-टोन हेडलाइनर के साथ प्रीमियम ब्लैक लेदरेट इंटीरियर मिलते हैं।

स्कॉर्पियो-एन का कार्बन एडिशन में खास फीचर्स

एसयूवी में 4XPLOR टेरेन मोड, डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट डेको-सिलाई के साथ प्रीमियम ब्लैक लेदरेट आईपी, वायरलेस चार्जिंग, बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्ट, हवादार सीटें, ऑटो डिमिंग बेज़ेल लेस IRVM, सोनी ® 3डी इमर्सिव ऑडियो डुअल चैनल वाले 12 स्पीकर सब-वूफर सहित कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। 

एसयूवी में 17.78 सेंटीमीटर का कलर टीएफटी स्क्रीन, टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, रीयर-फ्रंट कैमरा, यूएसबी रीड एंड चार्ज, सेकेंड रो में एसी, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल + हिल डिसेंट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्ट ORVM, 6-वे ड्राइवर पावर सीट, सीट की ऊंचाई एडजस्ट + लम्बर सपोर्ट, दूसरी पंक्ति 1 टच टम्बल (LH) और तीसरी पंक्ति फोल्ड और टम्बल
रियर वाइपर, पहली और दूसरी पंक्ति के लिए रूफ लैंप सहित कई फीचर्स मौजूद हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement