Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. कई Credit Card को मैनेज करना हो रहा है मुश्किल, इस तरह करें Deactivate

कई Credit Card को मैनेज करना हो रहा है मुश्किल, इस तरह करें Deactivate

अगर आपके पास दो से अधिक क्रेडिट कार्ड है और उसे आप आसानी से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो उसे निष्क्रिय या डीएक्टिवेट करना सही होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 26, 2025 10:26 IST, Updated : Feb 26, 2025 10:34 IST
Credit Card
Photo:FREEPIK क्रेडिट कार्ड

Credit Card cancellation: क्रेडिट कार्ड वर्तमान में जरूरत बन गया है। शॉपिंग से लेक​र डाइनिंग में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल धरल्ले से हो रहा है। पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले तेजी से बढ़े हैं। क्रेडिट कार्ड के बढ़ते इस्तेमाल के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ी है। कई लोगों के पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है। कई कार्ड से खरीदारी कर बिल चुकाना मुश्किल हो रहा है। इस चक्कर में वो कर्ज के जाल में फंस रहे हैं। अगर आप भी एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और अब कार्ड को सही तरीके से मैनेज करना मुश्किल हो रहा है तो आप उसे निष्क्रिय या डीएक्टिवेट करा सकते हैं। हम आपको उसका आसान तरीका बता रहे हैं। 

क्रेडिट कार्ड को निष्क्रिय करने के तरीके

कस्टमर केयर को कॉल करें डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका कस्टमर केयर है। आप अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। कस्टमर केयर से क्रेडिट कार्ड डीएक्टिवेट करने को कहे। वो आपसे जरूरी जानकारी लेगा और फिर प्रॉसेस शुरू कर देगा। इस तरह कुछ समय में आपका कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। 

बैंक में लिखित अनुरोध देना

आप बैंक से क्रेडिट कार्ड को निष्क्रिय करने का अनुरोध करते हुए एक आवेदन लिख सकते हैं। इसमें आपका नाम, पता और क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक जैसे विवरण होने चाहिए। आप इसे साधारण डाक या पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं। डाक पता बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पाया जा सकता है।

ईमेल भेजकर डीएक्टिवेट करना 

आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से क्रेडिट कार्ड निष्क्रिय करने का अनुरोध करते हुए ईमेल लिख सकते हैं। ईमेल में, आपको अपना नाम और पता जैसे सभी महत्वपूर्ण विवरण बताने होंगे। आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट पर ईमेल पता पा सकते हैं। आपका कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। 

ऑनलाइन अनुरोध करना 

बैंक की वेबसाइटें आमतौर पर क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन निष्क्रिय करने का विकल्प देती हैं। आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड निष्क्रिय करने के लिए सभी आवश्यक विवरणों के साथ एक फ़ॉर्म भरना होगा। बैंक बाद में क्रेडिट कार्ड निष्क्रिय करने की पुष्टि करने के लिए आपसे संपर्क करेगा। क्रेडिट कार्ड को निष्क्रिय करते समय आपको कई बातों पर विचार करना चाहिए। अपने क्रेडिट कार्ड पर सभी बकाया राशि का भुगतान करें। अगर कार्ड पर बकाया रिवॉर्ड प्वाइंट है, तो उसे निष्क्रिय करने से पहले भुना लें। क्रेडिट कार्ड को निष्क्रिय करने से पहले स्वचालित बिल भुगतान को रद्द करना भी महत्वपूर्ण है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement