
SBI (भारतीय स्टेट बैंक) मार्केट कैप के लिहाज से ही नहीं बल्कि ग्राहकों की संख्या के लिहाज से भी देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। ये सरकारी बैंक दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे कस्बों में भी बैंकिंग सेवाएं दे रहा है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक शुक्रवार को अपने ग्राहकों के पास एक टेक्स्ट मैसेज भेज रहा है। बैंक अपने इस मैसेज के माध्यम से अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने के लिए कह रहा है।
एसबीआई ग्राहक को शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे प्राप्त हुआ मैसेज
एसबीआई के ग्राहक ने बताया कि उसे बैंक की तरफ से शुक्रवार को 12.00 बजे ये टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपराधियों द्वारा साइबर फ्रॉड के लिए अपनाई जा रही तरकीब को लेकर आगाह किया है। एसबीआई ने मैसेज में लिखा है, ''प्रिय एसबीआई ग्राहक, साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले धोखेबाज मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके या किसी नंबर पर कॉल करके एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एसएमएस भेज रहे हैं। ये एक स्कैम है, ऐसे एसएमएस का जवाब न दें।''
एसबीआई ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का दे रहे हैं लालच
बताते चलें कि देश में तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव अपराधी भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग और नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। इसी सिलसिले में अब अपराधी एसबीआई ग्राहकों को एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने का लालच देकर जाल में फंसा रहे हैं। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और कोई व्यक्ति आपसे एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए फोन कॉल या मैसेज के जरिए संपर्क करने की कोशिश करता है तो सतर्क हो जाएं। साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए सरकारें कई तरह की कोशिशें कर रही है। लेकिन इससे बचने के लिए आपको खुद सतर्क रहना होगा।