Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results: टीवीएस मोटर ने तीन महीने में कमाया 154.35 करोड़ का मुनाफा, आरकॉम के घाटे में आई कमी

Q3 Results: टीवीएस मोटर ने तीन महीने में कमाया 154.35 करोड़ का मुनाफा, आरकॉम के घाटे में आई कमी

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : Jan 30, 2018 02:16 pm IST, Updated : Jan 30, 2018 02:16 pm IST
tvs motor- India TV Paisa
tvs motor

नई दिल्‍ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 154.35 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। यह सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। मजबूत परिचालन और अच्‍छे राजस्‍व की दम पर कंपनी के मुनाफे में वृद्धि हुई है। वित्‍त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में कंपनी को 132.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

परिचालन राजस्‍व भी इस तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 3685 करोड़ रुपए रहा। स्‍कूटर और थ्री व्‍हीलर की मांग में इजाफा होने से टीवीएस मोटर की बिक्री भी 15 प्रतिशत बढ़ गई। दिसंबर 2017 तिमाही में टीवीएस ने 8.26 लाख वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 7.18 लाख इकाई था।   

आरकॉम का घाटा घटकर 130 करोड़ रुपए  

ऋण बोझ से दबी रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने कहा कि उसका एकीकृत घाटा दिसंबर 2017 की तिमाही में घटकर 130 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का कहना है कि घाटे में चल रहे टेलीफोन कारोबार को बंद करने के चलते आलोच्य तिमाही में उसका घाटा कम रहा। आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी ने एक बयान में कहा है कि दिसंबर 2016 की समान अवधि में उसे 531 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जुलाई-सितंबर 2017 की अवधि में यह राशि 2,712 करोड़ रुपए रही थी।

बयान के अनुसार, उपभोक्ता कारोबार को बंद करने की आरकॉम की योजना से इच्छित से बेहतर परिणाम मिले। आरकॉम ने अपने शुद्ध घाटे में 95 प्रतिशत से अधिक की कमी की। आने वाली तिमाहियों में और बेहतर वित्तीय निष्पादन की उम्मीद है।

नोवार्टिस इंडिया का तीसरी तिमाही में मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़ा  

नोवार्टिस इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 43.82 प्रतिशत बढ़कर 18.74 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13.03 करोड़ रुपए था। नोवार्टिस इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 170.55 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 179.46 करोड़ रुपए थी।

नोवार्टिस इंडिया के निदेशक मंडल ने जावेद जिया को वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक मार्च 2018 से प्रभावी होगी। वर्तमान में जावेद नोवार्टिस इंडिया, फार्मास्यूटिकल्स प्रमुख के पद पर हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement