Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पावर और फ्यूल प्राइस घटने से मार्च में थोक महंगाई दर घटी, यह 6.55% से गिरकर 5.7% रही

पावर और फ्यूल प्राइस घटने से मार्च में थोक महंगाई दर घटी, यह 6.55% से गिरकर 5.7% रही

मार्च महीने में थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। यह फरवरी महीने के मुकाबले 6.55 फीसदी से गिरकर 5.70 फीसदी पर आ गई है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: April 17, 2017 13:59 IST
पावर और फ्यूल प्राइस घटने से मार्च में थोक महंगाई दर घटी, यह 6.55% से गिरकर 5.7% रही- India TV Paisa
पावर और फ्यूल प्राइस घटने से मार्च में थोक महंगाई दर घटी, यह 6.55% से गिरकर 5.7% रही

नई दिल्ली। मार्च महीने में थोक महंगाई दर (WPI) में गिरावट देखने को मिली है। यह फरवरी महीने के मुकाबले 6.55 फीसदी से गिरकर 5.70 फीसदी पर आ गई है। थोक महंगाई दर में कमी की मुख्य वजह फ्यूल और पावर कीमतों में आई गिरावट है। हालांकि, खाने-पीने की महंगाई दर में इजाफा हुआ है। यह 2.69 फीसदी से बढ़कर 3.12 फीसदी पर पहुंच गई है।

थोक महंगाई दर गिरी, खाने-पीने की चीजों की महंगाई बढ़ी

मार्च में थोक महंगाई दर  5.70 फीसदी रही है जबकि फरवरी में थोक महंगाई दर 6.55 फीसदी रही थी। हालांकि मार्च में खाले पीने की महंगाई में इजाफा हुआ है।

महीने दर महीने आधार पर मार्च में खाने पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई 2.69 से बढ़कर 3.12 फीसदी रही है वहीं मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं की थोक महंगाई फारवरी के 3.66 फीसदी घटकर 2.99 फीसदी रही है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमत में मार्च में 3.12 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि हुई जबकि इससे पूर्व माह में इसमें 2.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

इसका प्रमुख सब्जियों के दाम में उछाल है। सब्जियों की महंगाई दर 5.70 प्रतिशत रही। फलों के मामले में मुद्रास्फीति 7.62 प्रतिशत रही। वहीं अंडा, मांस और मछली की महंगाई दर 3.12 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़े: रिटेल महंगाई मार्च में पहुंची पांच माह के उच्‍च स्‍तर पर, फरवरी में औद्योगिक उत्‍पादन 1.2 फीसदी घटा

फ्यूल और पावर महंगाई में कमी

महीने दर महीने आधार पर फ्यूल पावर की महंगाई दर 21.02 फीसदी से घटकर 18.16 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने के आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर भी घटी है।

कोर महंगाई दर में आई गिरावट

महीने दर महीने आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 5 फीसदी से घटकर 4.63 फीसदी रही है। मार्च में कोर महंगाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कोर महंगाई दर 2.4 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी रही है।

यह भी पढ़े: SBI के इन अकाउंट में जरूरी नहीं है मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना, बैंक ने Tweet कर दी जानकारी

क्यों आई गिरावट

नॉन फूड आर्टिकल जैसे फूल, बीज, कच्चा रेशम, कॉटन के साथ-साथ फ्यूल और पावर कीमतों  में आई गिरावट से महंगाई दर में कमी देखने को मिली है। वहीं,मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स जैसे चाय, आटा, खाने का तेल की कीमतें गिरने का असर भी महंगाई दर पर पड़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement