
गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी और दिवा 7 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। ये शादी जीत और दिवा के लिए ही नहीं बल्कि गौतम अडाणी और अडाणी ग्रुप के लिए भी काफी खास है। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बेटे जीत अडाणी की शादी को परिवार के लिए खास बताते हुए कहा कि ये उनके परिवार के लिए ऐसे कामों को आगे बढ़ने का मौका है, जो कई वंचित बच्चों की जिंदगी बदलने की कोशिश करेगा। बताते चलें कि अपने बेटे की शादी के मौके पर गौतम अडाणी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा भी की थी।
हर साल 500 दिव्यांग बेटियों की शादी कराएंगे जीत और दिवा
जीत की शादी के बाद गौतम अडाणी ने अपने परिवार के प्रति अटूट प्रेम और लगाव का जिक्र किया था। उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति अडाणी पर भी खूब प्यार लुटाया और जिस तरह उन्होंने जीत की परवरिश की, उसकी जमकर तारीफ भी की। अडाणी ग्रुप ने जीत की शादी से पहले ही सामाजिक कार्यों की घोषणा शुरू कर दी थी। गौतम अडाणी ने कहा था कि जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी का संकल्प लिया है और हर बहन के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। बताते चलें कि दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल गौतम अडाणी द्वारा दान किए जाने वाले 10,000 करोड़ रुपये को अलग-अलग सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा।
मुंबई और अहमदाबाद में खुलेंगे 1000-1000 बेड के अस्पताल
गौतम अडाणी ने बेटे की शादी के बाद 10 फरवरी को अडाणी हेल्थ सिटी के लॉन्च की घोषणा की थी। इसके लिए अडाणी ग्रुप ने Mayo Clinic के साथ पार्टनरशिप की है। इस प्रोजेक्ट के तहत अडाणी ग्रुप अहमदाबाद और मुंबई में 1000-1000 बेड के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज शुरू करेगा। इतना ही नहीं, अडाणी ग्रुप अगले कुछ दिनों में बेसिक एजुकेशन के सेक्टर में भी घोषणाएं करने वाला है। जिसके तहत, अडाणी फाउंडेशन अगले एक साल में गरीब बच्चों के लिए 15 नए स्कूल खोलने की घोषणा करने जा रहा है।