Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुड न्यूज! Air India Express हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से इस शहर के लिए पहली फ्लाइट कर रही शुरू, जानें तारीख

गुड न्यूज! Air India Express हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से इस शहर के लिए पहली फ्लाइट कर रही शुरू, जानें तारीख

एयर इंडिया एक्सप्रेस इस साल गर्मियों के शेड्यूल से कोलकाता से काठमांडू और ढाका के लिए उड़ान भरने की योजना बना रही है। हिंडन में हवाई यातायात नियंत्रण भारतीय वायु सेना द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 18, 2025 17:04 IST, Updated : Feb 18, 2025 17:05 IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट से जेट इंजन एयरलाइनर के साथ ऑपरेट करने वाली पहली एयरलाइन होगी।
Photo:FILE एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट से जेट इंजन एयरलाइनर के साथ ऑपरेट करने वाली पहली एयरलाइन होगी।

टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस, कोलकाता एयरपोर्ट से और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित हिंडन एयरपोर्ट के बीच फ्लाइट की शुरुआत आगामी 1 मार्च से करने जा रही है। दोनों शहरों के बीच यह फ्लाइट सर्विस बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को फायदा पहुंचाएंगे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि कोलकाता से हिंडन की फ्लाइट हर रोज ऑपरेट होगी, जबकि हिंडन से कोलकाता की फ्लाइट शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन ऑपरेट होगी।

जानें टाइम टेबल और किनको होगी ज्यादा सुविधा

खबर के मुताबिक, फ्लाइट्स कोलकाता से सुबह 7.10 बजे उड़ान भरेंगी और रोजाना सुबह 9.30 बजे हिंडन पहुंचेंगी, जबकि वापसी की फ्लाइट्स शाम 5.20 बजे हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होंगी और शाम 7.40 बजे कोलकाता पहुंचेंगी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि हिंडन हवाई अड्डे से मध्य और पूर्वी दिल्ली, नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों जैसे अक्षरधाम, आनंद विहार, संसद मार्ग और केंद्रीय सचिवालय, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, इंदिरापुरम, करोल बाग, वैशाली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होने की उम्मीद है।

पहली एयरलाइन होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

एयरलाइन के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट से जेट इंजन एयरलाइनर के साथ ऑपरेट करने वाली पहली एयरलाइन होगी और कोलकाता बड़े विमान से जुड़ने वाला पहला लोकेशन होगा। सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा समय में हिंडन से छोटे मार्गों पर छोटी एयरलाइनें परिचालन करती हैं। इस विस्तार के साथ, एयर इंडिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के दो एयरपोर्ट - दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और गाजियाबाद में हिंडन हवाई अड्डा से परिचालन करेगी। कोलकाता और हिंडन के बीच फ्लाइट्स अगस्त 2024 से शुरू होनी थीं, लेकिन स्थगित कर दी गईं।

14 डायरेक्ट डेस्टिनेशन से जुड़ती है एयरलाइन

एयर इंडिया एक्सप्रेस, कोलकाता से हिंडन सहित 14 डायरेक्ट डेस्टिनेशन से जुड़ते हैं। कुछ प्रमुख डेस्टिनेशन बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी और हैदराबाद हैं। कोलकाता से जुड़ने के अलावा, एयरलाइन की गोवा और बेंगलुरु को हिंडन से जोड़ने की भी योजना है, जिसमें हर डेस्टिनेशन से छह डेली फ्लाइट्स होंगी। बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता से उड़ान भरने वालों के लिए हिंडन एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्रों तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करता है। इससे हवाई यात्रा व्यापक आबादी के लिए सुलभ हो जाएगी, खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इच्छुक यात्रियों के लिए, जिनमें बरेली, बिजनौर, देहरादून, हरिद्वार, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मसूरी, मुजफ्फरनगर, रामपुर और सहारनपुर जैसे शहर शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement