Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Amazon भारत में ₹2000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा, ग्राहकों को मिलेगी और बेहतर सर्विस

Amazon भारत में ₹2000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा, ग्राहकों को मिलेगी और बेहतर सर्विस

अनुमानों के मुताबिक, यह बाजार 21 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा और 2030 तक 325 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। कंपनी के मुताबिक, निवेश से नेटवर्क विस्तार और अपग्रेडेशन में मदद मिलेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 19, 2025 01:21 pm IST, Updated : Jun 19, 2025 01:23 pm IST
अमेजन पूरे भारत में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY अमेजन पूरे भारत में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।

ई-कॉमर्स अमेजन इंडिया भारत में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। कंपनी ने गुरुवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि हमारा इरादा अखिल भारतीय परिचालन नेटवर्क को और मजबूत करना है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेज़न ने कहा कि निवेश से नेटवर्क विस्तार और अपग्रेडेशन में मदद मिलेगी, ताकि ग्राहकों को अधिक तेज़ी से और अधिक विश्वसनीय तरीके से सेवा दी जा सके, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा मिले और कर्मचारियों और सहयोगियों की बेहतरी में सुधार हो।

कंपनी को मिलेगा भरपूर सपोर्ट

खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह निवेश घोषणा ऐसे समय में की है, जब भारत का ई-कॉमर्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इस बाजार को ब्रॉडबैंड की पहुंच, किफ़ायती स्मार्टफ़ोन, डिजिटल भुगतान, संपन्न और मध्यम वर्ग के परिवारों द्वारा बढ़ते खर्च के साथ-साथ मोबाइल-फ़र्स्ट, डिजिटल रूप से चार्ज की जाने वाली युवा आबादी से बढ़ावा मिल रहा है। Amazon और Walmart की Flipkart जैसी कंपनियों के साथ-साथ छोटे ऑनलाइन खिलाड़ियों ने हाल के वर्षों में देश के ई-बिजनेस परिदृश्य को नया आकार दिया है। 

2030 तक 325 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंचेगा निवेश

अमेजन ने देश में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में अरबों डॉलर का निवेश किया है। कुछ अनुमानों के मुताबिक, यह बाजार 21 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा और 2030 तक 325 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा करते हुए, Amazon ने कहा कि यह नया निवेश एक संचालन नेटवर्क बनाने में उसके निवेश के अतिरिक्त है, जो कंपनी को पूरे भारत में सभी सेवा योग्य पिन-कोड तक डिलीवरी करने में मदद करता है।

कंपनी की क्या है प्लानिंग

अमजन इन निवेशों के जरिये नई साइट शुरू करने और अपने सप्लाई, सॉर्टेशन और डिलीवरी नेटवर्क में मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। कंपनी का कहना है कि यह निवेश प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाएगा, सप्लाई की गति में सुधार करेगा और कंपनी के संचालन नेटवर्क में दक्षता बढ़ाएगा। ऐसा करने से अमेजन को पूरे भारत में ग्राहकों को तेजी से और अधिक विश्वसनीय तरीके से सेवा देने में मदद मिलेगी।

Amazon के संचालन नेटवर्क में मौजूदा और नई दोनों तरह की इमारतों को ऊर्जा के उपयोग को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी और कुशल भवन प्रणालियों के साथ डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने कहा कि Amazon पूर्ति केंद्रों को विकलांग लोगों के लिए सुरक्षित और अधिक सुलभ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही यह कूलिंग समाधानों, सुरक्षा पहलों और आराम करने के क्षेत्रों में सुधार पर ध्यान केंद्रित करता है ताकि कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और एक समावेशी कार्य वातावरण प्रदान किया जा सके। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement