Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Amazon के जेफ बेजोस की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेंगे Satellite Internet, Elon Musk को मिलेगी टक्कर

Amazon के जेफ बेजोस की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेंगे Satellite Internet, Elon Musk को मिलेगी टक्कर

Elon Musk की स्टारलिंक पिछले काफी समय से भारत में एंट्री की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि अब अमेजन के जेफ बेजोस मस्क को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। अमेजन अपने प्रोजेक्ट कुइपर के तहत भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 16, 2025 12:37 pm IST, Updated : May 16, 2025 12:42 pm IST
Amazon, Internet, satellite internet , Elon Musk , Jeff Bezos , Jeff Bezos satellite internet servic- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अमेजन भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस।

टेक्नोलॉजी के सेक्टर में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ समय में टेलिकॉम सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हुई है। अब दुनिया भर की अलग अलग टेक कंपनियों की नजर भारतीय टेलिकॉम बाजार पर टिकी है। हर एक टेक जायंट भारत में निवेश करने की योजना बना रही है। एलन मस्क की स्टार लिंक कंपनी पिछले लंबे समय भारत में सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अब अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, एलन मस्क को कड़ी टक्कर देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Starlink के बाद अब अमेजन भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है। अमेजन अपने कुइपर प्रोजेक्ट के जरिए भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। अमेजन का यह कदम एनल मस्क के लिए बड़ी मुश्किल खड़ा सकता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

कंपनी ने DoT से किया संपर्क

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अमेजन ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह जानने के लिए संपर्क किया है कि भारत में प्रोजेक्ट कुइपर शुरू करने के लिए मंजूरी मिलने वमें कितना वक्त लगेगा। आपको बता दें कि कुइपर ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्टारलिंक से पहले आवेदन किया था। लेकिन, अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।

आपको बता दें कि अमेजन अपने प्रोजेक्ट कुइपर के जरिए भारत के दो बड़े शहर मुंबई और चेन्नई में 10 ग्राउंड स्टेशन और दो बड़े हब बनाने की प्लानिंग कर रहा है। अमेजन के इस सैटेलाइट इंटरनेट का फोकस भारत के उन जगहों पर है जहां आज भी इंटरनेट की पहुंच न के बराबर या फिर बिल्कुल भी नहीं है। 

3236 सैटेलाइट्स देंगे इंटरनटे सर्विस

अमेजन के प्रोजेक्ट कुइपर की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी करीब 3236 सैटेलाइट्स को धरती की निचली कक्षा यानी Low Earth Orbit पर इंस्टाल करेगी। अमेजन को इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशन से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि इसके लिए कंपनी को मिड 2026 तक प्रोजेक्ट के आधे सैटेलाइट को पूरी तरह से एक्टिव करना जरूरी होगा। अगर अमेजन को भारत में प्रोजेक्ट कुइपर के लिए हरी झंडी मिलती है तो इसका सीधा मुकाबला स्टारलिंक से हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Jio लाया खास ऑफर, अब 100 रुपये के प्लान में मिलेगा 299 रुपये वाले प्लान का फायदा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement