Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले अनिल अंबानी, रिलायंस पावर के लिए आ सकती है बड़ी खबर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले अनिल अंबानी, रिलायंस पावर के लिए आ सकती है बड़ी खबर

रिलायंस पावर ने बुधवार को ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने 41.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जनरेट किया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 06, 2025 06:48 am IST, Updated : Feb 06, 2025 06:48 am IST
reliane, reliance group, reliance power, anil ambani, Devendra Fadnavis, maharashtra, power project,- India TV Paisa
Photo:PTI रिलायंस पावर ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे

Reliance Group के मुखिया अनिल अंबानी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक अहम मुलाकात की। अनिल अंबानी और देवेंद्र फडणवीस की ये मीटिंग मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले 'सागर' में हुई थी। हालांकि, इस मीटिंग से जुड़ी कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि सीएम और अनिल अंबानी के बीच हुई ये मीटिंग रिलायंस पावर को लेकर हुई है। बताते चलें कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर पिछले साल पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी बन गई थी। ऐसे में, रिलायंस पावर महाराष्ट्र में निवेश के नए मौकों की तलाश में है। खास बात तो ये है कि राज्य का ऊर्जा विभाग, मुख्यमंत्री फडणवीस के पास ही है।

रिलायंस पावर ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे

बताते चलें कि रिलायंस पावर ने बुधवार को ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने 41.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जनरेट किया है। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 2159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1998.79 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जीरो बैंक लोन का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका मतलब है कि उस पर किसी भी बैंक का कोई बकाया बाकी नहीं है। 

बुधवार को कैसा रहा कंपनी के शेयरों का हाल

बुधवार को कंपनी के शेयर लाल निशान में बंद हुए थे, हालांकि ये गिरावट लगभग न के बराबर ही थी। कल, रिलांयस पावर के शेयर बीएसई पर 0.02 रुपये (0.05%) की गिरावट के साथ 39.89 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। मंगलवार को 39.91 रुपये पर बंद हुए कंपनी के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ 39.95 रुपये पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 40.90 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 39.51 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि रिलायंस पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 54.25 रुपये और 52 वीक लो 19.37 रुपये है। अनिल अंबानी की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 16,023.70 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement