
Reliance Group के मुखिया अनिल अंबानी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक अहम मुलाकात की। अनिल अंबानी और देवेंद्र फडणवीस की ये मीटिंग मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले 'सागर' में हुई थी। हालांकि, इस मीटिंग से जुड़ी कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि सीएम और अनिल अंबानी के बीच हुई ये मीटिंग रिलायंस पावर को लेकर हुई है। बताते चलें कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर पिछले साल पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी बन गई थी। ऐसे में, रिलायंस पावर महाराष्ट्र में निवेश के नए मौकों की तलाश में है। खास बात तो ये है कि राज्य का ऊर्जा विभाग, मुख्यमंत्री फडणवीस के पास ही है।
रिलायंस पावर ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे
बताते चलें कि रिलायंस पावर ने बुधवार को ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने 41.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जनरेट किया है। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 2159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1998.79 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जीरो बैंक लोन का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका मतलब है कि उस पर किसी भी बैंक का कोई बकाया बाकी नहीं है।
बुधवार को कैसा रहा कंपनी के शेयरों का हाल
बुधवार को कंपनी के शेयर लाल निशान में बंद हुए थे, हालांकि ये गिरावट लगभग न के बराबर ही थी। कल, रिलांयस पावर के शेयर बीएसई पर 0.02 रुपये (0.05%) की गिरावट के साथ 39.89 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। मंगलवार को 39.91 रुपये पर बंद हुए कंपनी के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ 39.95 रुपये पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 40.90 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 39.51 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि रिलायंस पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 54.25 रुपये और 52 वीक लो 19.37 रुपये है। अनिल अंबानी की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 16,023.70 करोड़ रुपये है।