Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BoB ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड, हवाई टिकट पर 10%, होटल बुकिंग पर 15% की छूट, ये सारे फायदे भी

BoB ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड, हवाई टिकट पर 10%, होटल बुकिंग पर 15% की छूट, ये सारे फायदे भी

ग्राहक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखाओं, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा ईज माईट्रिप डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 24, 2024 17:07 IST, Updated : Sep 24, 2024 17:20 IST
BoB Co-Branded Debit Card- India TV Paisa
Photo:FILE BoB को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा  (BoB) ने EaseMyTrip के साथ मिलकर को-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड को अक्सर यात्रा करने वाले और मनोरंजन के शौकीनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह कार्ड यात्रा और होटल में ठहरने पर आकर्षक छूट और ऑफर, ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की मुफ्त वार्षिक सदस्यता तथा लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर वाउचर और छूट भी प्रदान करेगा। हवाई, बस टिकट की बुकिंग इस कार्ड से करने पर अच्छी छूट मिलेगी। 

 कार्ड से बुकिंग पर कहां कितनी छूट 

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय होटल बुकिंग पर 15% की तत्काल छूट
  • बस बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट
  • एयरपोर्ट ट्रांसफर/आउटस्टेशन कैब बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • निःशुल्क घरेलू एयरपोर्ट लाउंज सुविधा (2 प्रति तिमाही) और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज सुविधा (2 प्रति वर्ष)

 ओटीटी स्ट्रीमिंग सेवाएं

  • अमेजन प्राइम, Zee5 और सोनी लिव की निःशुल्क प्रीमियम वार्षिक सदस्यताएं
  •  निःशुल्क 12 महीने का गाना प्लस सब्सक्रिप्शन

 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 

  •  बिग बास्केट, ब्लिंकिट और फ्लिपकार्ट जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के लिए वाउचर
  • हर तिमाही में बुक माई शो पर मूवी या नॉन-मूवी टिकट पर ₹250 की सीधी छूट
  •  हर महीने जोमैटो और अमेजन पर तत्काल छूट

 अतिरिक्त लाभ:

  •   ₹50 लाख तक का व्यापक हवाई बीमा कवरेज
  •  24x7 सेवाएं
  1. कोई न्यूनतम ऑर्डर मूल्य की बाध्यता नहीं; प्रत्येक कार्डधारक यात्रा सेगमेंट में प्रति उत्पाद श्रेणी में अधिकतम 2 लेनदेन/तिमाही कर सकता है।
  2. ग्राहक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखाओं, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा ईज माईट्रिप डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय मुदालियर ने कहा, यह को-ब्रांडेड कार्ड सही मायनों में हमारे ग्राहकों के लिए यात्रा और जीवनशैली के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करता है और उन्हें महत्वपूर्ण फायदे उपलब्ध करवाता है। यह कार्ड हमारे उन ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करता है जो यात्रा करना पसंद करते हैं और जो सुख-सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं के नियमित उपभोक्ता हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ईजमाईट्रिप डेबिट कार्ड मौजूदा दौर के ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए विशिष्ट और क्यूरेटेड लाभ प्रदान करने के हमारे प्रयासों का प्रतीक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement