
असम के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए गुड न्यूज है। राज्य सरकार ने इनके लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है। नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा। ANI की खबर के मुताबिक, असम कैबिनेट ने इस पर मुहर लगाई। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हम बिहू से पहले वेतन के साथ 2% अधिक DA जोड़ेंगे और अप्रैल और मई महीने में एरियर दिया जाएगा। इसका फायदा राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है।
55% हो जाएगा महंगाई भत्ता
इससे पहले राज्य सरकार ने अक्टूबर 2024 में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की थी। शुक्रवार को की गई बढ़ोतरी के बाद, राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 28 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी के बाद हुई है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का भी डीए मौजूदा 53% से बढ़कर 55% हो गया है।
ध्यान रहे, महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से आपकी सैलरी में जो इजाफा होगा, वो आपकी बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा। बेसिक सैलरी जितनी ज्यादा होगी, आपकी सैलरी में उसी के अनुपात में बढ़ोतरी होगी।
लोन गारंटी निधि योजना शुरू
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके अलावा कहा कि हमने किसानों को बेहतर वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए लोन गारंटी निधि योजना शुरू की है। हमारे अन्नदाताओं के लिए अधिक टिकाऊ और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए एफपीओ को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमरबंधा रेल ओवरब्रिज, जिसे हाल ही में जनता के लिए खोला गया है, जोरहाट में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा बना चौथा ऐसा ओवरब्रिज है। हमारे लोगों से जरूर सुनें कि यह पुल लोकल लोगों के जीवन को कैसे आसान बनाएगा।