Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NCR में घरों की बिक्री घटी लेकिन कीमत सबसे ज्यादा 30% बढ़ी, दाम बढ़ने से इन शहरों में भी गिरी प्रॉपर्टी की मांग

NCR में घरों की बिक्री घटी लेकिन कीमत सबसे ज्यादा 30% बढ़ी, दाम बढ़ने से इन शहरों में भी गिरी प्रॉपर्टी की मांग

मुंबई मेट्रो रीजन 2024 में लगभग 1,55,335 इकाइयों की बिक्री के साथ सबसे अधिक बिक्री देखी गई। बेंगलुरू में भी आवास बिक्री में 2% की मामूली वार्षिक वृद्धि देखी गई। वहीं, NCR 2024 में में घरों की बिक्री घटकर 61,900 रहने का अनुमान है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 26, 2024 03:43 pm IST, Updated : Dec 26, 2024 03:43 pm IST
NCR Real Estate Market - India TV Paisa
Photo:FILE एनसीआर रियल एस्टेट मार्केट

जब किसी सामान की मांग गिरती है तो उसकी कीमत घटती है लेकिन रियल स्टेट में बिल्कुल अलग ट्रेंड दिखने को मिला है। घरों की मांग कम हुई है लेकिन प्रॉपर्टी की कीमत में पिछले एक साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के अनुसार, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में सालाना आधार पर प्रॉपर्टी की बिक्री -6% घटी लेकिन कीमत में 30% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। एनसीआर में साल 2023 में कुल 65,625 घरों की ​बिक्री हुई थी। वहीं, 2024 में यह घटकर 61,900 रहने का अनुमान है। इसके बावजूद घरों की कीमत में 30 फीसदी का बड़ा उछाल आया है। एनसीआर के अलावे पुणे, चेन्नई,कोलकाता और हैदराबाद में प्रॉपर्टी की मांग गिरी है। 

रियल एस्टेट सेक्टर के जानकारों की कहना है ​कि प्रॉपर्टी की मांग गिरने की अहम बजट घरों की आसामान छूती कीमत है। मिडिल क्लास चाहकर भी अब घर नहीं खरीद पा रहा है। अफोर्डेबल प्रॉपर्टी का बाजार ही खत्म हो गया है। कुछ साल पहले तक नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में 2बीएचके फ्लैट आसानी से 35 से 60 लाख में उपलब्ध था जो अब खत्म हो गया है। इसलिए एंड यूजर्स चाहकर भी घर नहीं खरीद पा रहा है। कुछ मुट्ठी भर इन्वेस्टर्स के दम पर प्रॉपर्टी मार्केट को चलाया जा रहा है। 

देश के साथ शहरों में घरों की मांग 

शहर का नाम
2024
2023
% में बदलाव (2023 बनाम 2024)
एनसीआर
61,900
65,625
-6%
एमएमआर
1,55,335
1,53,870
1%
बेंगलुरु
65,230
63,980
2%
पुणे
81,090
86,680
-6%
 हैदराबाद
58,540
61,715
-5%
चेन्नई 
19,220
21,630
-11%
कोलकाता
18,335
23,030
-20%
कुल
4,59,650
4,76,530
-4%

स्रोत: एनारॉक 

7 शहरों में बिक्री घटकर करीब 4.6 लाख रहने का अनुमान

देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल मकानों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर करीब 4.6 लाख यूनिट रह जाने का अनुमान है। वहीं मूल्य के हिसाब से बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 5.68 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के अनुसार, लैंड, श्रम तथा निर्माण संबंधी कुछ कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण इस वर्ष सात प्रमुख शहरों में औसत आवास की कीमतों में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारत में अग्रणी आवास ब्रोकरेज कंपनियों में से एक एनारॉक ने 2024 में बिक्री की मात्रा में गिरावट के लिए आम और विधानसभा चुनावों के बीच नियामक अनुमोदन में देरी तथा आवास परियोजनाओं के की पेशकश में कमी को जिम्मेदार ठहराया। फिर भी आवास की कीमतों में वृद्धि से इस वर्ष मूल्य के संदर्भ में बिक्री में वृद्धि हुई। 

कीमत में बढ़ोतरी

शहर का नाम
Q4-2024
Q4-2023
% में बदलाव (Q4-2023 Vs Q4-2024)
एनसीआर
7,550
5,800
30%
एमएमआर
16,600
13,700
21%
बेंगलुरु
8,380
6,550
28%
पुणे
7,720
6,750
14%
हैदराबाद
7,300
5,750
27%
चेन्नई
6,790
5,950
14%
कोलकाता
5,820
5,150
13%
कुल
8,590
7,080
21%

स्रोत: एनारॉक 

प्रॉपर्टी मार्केट में नए घरों की सप्लाई में भी गिरावट का अनुमान 

नई आवासीय संपत्तियों की आपूर्ति पर एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में 4,45,770 इकाइयों की तुलना में 2024 में यह आंकड़ा सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,12,520 इकाई रहा। आंकड़ों पर एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि  भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर के लिए 2024 मिलाजुला रहा है। आम और विधानसभा चुनावों के नकारात्मक प्रभाव के अलावा, प्रोजेक्ट अप्रूवलन में भी कमी आई जिससे नए आवासों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि हालांकि 2023 की तुलना में बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन औसत मूल्य वृद्धि तथा इकाई आकार में वृद्धि से कुल बिक्री मूल्य में 16 प्रतिशत की वृद्धि से इसकी भरपाई हो गई। पुरी ने कहा कि वर्ष 2024 में शीर्ष सात शहरों में औसत कीमत में 21 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement