Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IndiGo ने बेंगलुरु और हैदराबाद से 180 फ्लाइट्स कैंसिल की, दिल्ली में 152 उड़ानें रद्द, जानें पूरी बात

IndiGo ने बेंगलुरु और हैदराबाद से 180 फ्लाइट्स कैंसिल की, दिल्ली में 152 उड़ानें रद्द, कुछ रूट्स भी खो सकती है एयरलाइन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार IndiGo के स्लॉट्स को निश्चित रूप से कम करेगी। यह एयरलाइन के लिए एक प्रकार का सजा होगी क्योंकि उन्हें इन रूट्स पर उड़ानें नहीं चलाने की अनुमति होगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 09, 2025 10:33 am IST, Updated : Dec 09, 2025 10:50 am IST
इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर पर जानकारी लेते पैसैंजर।- India TV Paisa
Photo:PTI इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर पर जानकारी लेते पैसैंजर।

संकटग्रस्त एयरलाइन IndiGo ने मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद से लगभग 180 उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि कंपनी में जारी संकट आठवें लगातार दिन तक जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि IndiGo मंगलवार को हैदराबाद से 58 उड़ानें संचालित नहीं कर रही है, जिनमें 14 आगमन और 44 प्रस्थान हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वहीं, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रद्द उड़ानों की संख्या 121 है, जिनमें 58 आगमन और 63 प्रस्थान शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर आज IndiGo एयरलाइन के परिचालन में गंभीर व्यवधान जारी रहा। सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन को IGI एयरपोर्ट से संचालित होने वाली कुल 152 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। यह बड़े पैमाने पर रद्दीकरण ऐसे समय में हुआ है जब IndiGo पहले से ही पिछले आठ दिनों से परिचालन संकट से जूझ रही है।

रूट्स कटने का खतरा

साथ ही, कैरियर कुछ रूट्स अन्य घरेलू एयरलाइंस को सौंप सकता है, क्योंकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार IndiGo के स्लॉट्स को निश्चित रूप से कम करेगी। नायडू ने कहा है कि हम निश्चित रूप से IndiGo के (विंटर) शेड्यूल में मौजूद कुछ रूट्स को कम करेंगे। इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा। यह एयरलाइन के लिए एक प्रकार का सजा होगी क्योंकि उन्हें इन रूट्स पर उड़ानें नहीं चलाने की अनुमति होगी।

उन्होंने आगे कहा कि जो रूट्स IndiGo के शेड्यूल से घटाए जाएंगे, उन्हें अन्य कैरियर्स को दिया जाएगा। जब एयरलाइन यह दिखा देगी कि वह उन्हें संचालित करने में सक्षम है, तब ये रूट्स वापस IndiGo को मिल जाएंगे।

कंपनी की स्थिति

गुरुग्राम स्थित यह एयरलाइन, जो भारत के कुल घरेलू यातायात का 65% से अधिक हिस्सेदारी रखती है, ने सोमवार को केवल छह मेट्रो एयरपोर्ट्स से 560 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं। IndiGo रोजाना लगभग 2,200 उड़ानें 90 घरेलू और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर संचालित करती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement