Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पहले से लगे FASTag में Annual Pass कैसे होगा एक्टिवेट? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

पहले से लगे FASTag में Annual Pass कैसे होगा एक्टिवेट? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

​15 अगस्त से सरकार प्राइवेट वाहनों के लिए सालाना फास्टैग पास शुरू करने जा रही है। इसमें सालाना 3000 रुपये खर्च करने पर 200 ट्रिप या सालभर मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 21, 2025 14:52 IST, Updated : Jun 21, 2025 14:52 IST
Fastag
Photo:FILE फास्टैग

आम लोगों की यात्रा को आसान और अधिक किफायती बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, प्राइवेट वाहनों के लिए 3,000 रुपये की कीमत वाला सालाना फास्टैग पास शुरू कर रहा है। यह पास एक वर्ष या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए वैध होगा। यानी सालभर अलग-अलग टोल पर पैसे देने या FASTag रिचार्ज कराने से मुक्ति मिलेगी। यह नई योजना 15 अगस्त, 2025 से लागू होगी। अब सवाल उठता है कि अगर आपकी गाड़ी पर पहले से FASTag लगा है तो इस Annual Pass को कैसे एक्टिवेट कर पाएंगे? आइए जानते हैं। 

सालाना फास्टैग पास क्या है?

सालाना फास्टैग, निर्दिष्ट राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (एनई) शुल्क प्लाजा पर एक वर्ष या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) के लिए निजी कार/जीप/वैन को प्रति-यात्रा उपयोगकर्ता शुल्क के बिना निःशुल्क यात्रा की अनुमति देता है। वार्षिक पास 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा। सालाना फास्‍टैग एनुअल पास को आप यात्रा मोबाइल ऐप और NHAI वेबसाइट के माध्‍यम से खरीद सकते हैं, जो 15 अगस्‍त से उपलब्‍ध कराया जाएगा।

सालाना फास्टैग पास कैसे सक्रिय होगा?

वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की पात्रता की पुष्टि करने के बाद सालाना फास्टैग पास सक्रिय हो जाएगा। सफल सत्यापन के बाद, उपयोगकर्ता को राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन या NHAI वेबसाइट के माध्यम से आधार वर्ष 2025-26 के लिए 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान की पुष्टि होने के बाद, पंजीकृत फास्टैग पर सालाना पास सक्रिय हो जाएगा। सालाना पास एक्टिवेशन की तिथि से एक वर्ष या 200 ट्रांजेक्शन (ट्रिप) तक वैध होगा। एक बार जब FASTag सालाना पास एक्टिवेशन की तिथि से 200 ट्रिप या एक वर्ष पूरा कर लेता है, तो यह स्वचालित रूप से एक नियमित FASTag में बदल जाएगा। वार्षिक पास लाभों का उपयोग जारी रखने के लिए, उपयोगकर्ता को 200 ट्रिप / 1 वर्ष की वैधता प्राप्त करने के लिए वार्षिक पास को फिर से सक्रिय करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement