Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल में भारत का खाद्य तेल आयात 32% घटा, इस वजह से हुआ इतना बड़ा उलटफेर

अप्रैल में भारत का खाद्य तेल आयात 32% घटा, इस वजह से हुआ इतना बड़ा उलटफेर

देश में सरसों की पेराई बढ़ने के साथ-साथ पाम तेल की मांग में कमी के चलते पिछले तीन महीनों में आयात बहुत कम स्तर पर रहा। अप्रैल में पाम तेल का आयात 53 प्रतिशत घटकर 3. 21 लाख टन रह गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 14, 2025 14:25 IST, Updated : May 14, 2025 14:26 IST
भारत के पास 1 मई तक 13.51 लाख टन खाद्य तेल का स्टॉक था।
Photo:FREEPIK भारत के पास 1 मई तक 13.51 लाख टन खाद्य तेल का स्टॉक था।

भारत का वनस्पति तेल आयात अप्रैल में एक साल पहले की तुलना में 32 प्रतिशत घटकर 8.91 लाख टन रह गया। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एसईए का कहना है कि पाम और रिफाइंड तेल दोनों की खेप में गिरावट आई। खाद्य और अखाद्य तेलों सहित वनस्पति तेल का आयात एक साल पहले की अवधि में 13.18 लाख टन था। दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल उपभोक्ता और आयातक भारत के पास 1 मई तक 13.51 लाख टन खाद्य तेल का स्टॉक था।

पिछले तीन महीनों में आयात बहुत कम स्तर पर

खबर के मुताबिक, एसईए ने एक बयान में कहा कि देश में सरसों की पेराई बढ़ने के साथ-साथ पाम तेल की मांग में कमी के चलते पिछले तीन महीनों में आयात बहुत कम स्तर पर रहा। नेपाल से रिफाइंड खाद्य तेलों का आयात, जो कि मासिक 60,000 से 70,000 टन अनुमानित है, ने भी समग्र आयात और स्टॉक स्थिति को प्रभावित किया। 2024-25 तेल वर्ष (नवंबर-अक्टूबर) के पहले छह महीनों के लिए, कुल वनस्पति तेल आयात एक साल पहले के 70.69 लाख टन से घटकर 65.02 लाख टन रह गया।

किस तेल के आयात में कितना उलटफेर

अप्रैल में पाम तेल का आयात 53 प्रतिशत घटकर 3. 21 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले 6. 84 लाख टन था, जबकि कच्चे पाम तेल की खेप 55 प्रतिशत घटकर 2. 41 लाख टन रह गई। नरम तेलों में, सूरजमुखी तेल का आयात 23. 28 प्रतिशत घटकर 1. 80 लाख टन रह गया, जबकि सोयाबीन तेल का आयात 20. 37 प्रतिशत घटकर 3. 60 लाख टन रह गया।

पिछले छह महीनों में पाम तेल की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत रह गई, जबकि नरम तेलों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई। इंडोनेशिया और मलेशिया भारत के प्रमुख पाम तेल सप्लायर हैं, जबकि अर्जेंटीना, ब्राजील और रूस सोयाबीन तेल की सप्लाई करते हैं। रूस और यूक्रेन सूरजमुखी तेल के मुख्य सप्लायर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement