
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल देशभर में आने वाले समय में 150 नई ट्रेनें चलाएगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी शेयर की है। रेल मंत्री ने कहा कि इन ट्रेनों में 50 नई नमो भारत ट्रेन, 100 नई मेमू ट्रेन और 50 नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से लोगों के लिए आने-जाने की सुविधा में इजाफा हो जाएगा। हरियाणा के मानेसर से बीते मंगलवार को भारत के सबसे बड़े गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल से मालगाड़ी को रवाना करने के मौके पर रेल मंत्री ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि दो से ढाई वर्षों में जनरल कोच बढ़ाने के लिए मुहिम चलाई गई। आज यह काम इस लेवल पर आ गया है कि एक साल में 1200 से अधिक जनरल कोच रेलवे में बढ़ाए गए हैं
50 नई नमो भारत ट्रेन बनाने का फैसला
खबर के मुताबिक, रेल मंत्री ने इस मौके पर कहा कि अहमदाबाद-भुज और जयनगर-पटना के बीच चल रही नमो भारत ट्रेन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब 50 नई नमो भारत ट्रेन बनाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब नई पैसेंजर गाड़ियां ट्रैक पर उतरेंगी तो सभी यात्रियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। रेल मंत्री ने कहा कि पैसेंजर गाड़ियों को अपग्रेड करने के लिए 100 मेन लाइन EMU (MEMU) बनाई जाएंगी। ये 16 और 20 कोच की होगी। अभी मेमू 8 या 12 कोच की बनती है। इससे छोटी दूरी की यात्राओं में बहुत लाभ होगा। इन गाड़ियों के निर्माण के लिए काजीपेट में एक नई फैक्ट्री बन रही है।
अमृत भारत स्टेशन पर मंत्री ने क्या कहा?
रेल मंत्री ने कहा कि 1300 अमृत भारत स्टेशन बनाए जा रहे हैं। करीब 7 पहले बनकर तैयार हुए थे और जब 103 स्टेशन बनकर तैयार हुए तो प्रधानमंत्री जी ने एक साथ उनका उद्घाटन किया। इसी शृंखला में दिसंबर तक 100 और स्टेशन तैयार होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल करीब 720 करोड़ यात्रियों ने ट्रेन से ट्रैवल किया और 1,617 मिलियन टन कार्गो की ढुलाई की गई। वित्त वर्ष 2024-25 भारतीय रेल और देश के लिए बहुत ही अहम था। अब भारतीय रेल कार्गो और पैसेजेंर कैरिंग कैपेसिटी में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
तत्काल टिकट बुकिंग के नए प्रावधान
अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर यह भी कहा कि एक विषय उठा था कि बहुत सारे अनैतिक लोग हैं जो बॉट्स का इस्तेमाल करके 1-2 मिनट में तत्काल टिकटों को ब्लॉक कर लेते थे। उसका भी समाधान किया गया। 1 जुलाई से KYC वाले लोग ही टिकट ले सकेंगे और जो लोग विंडो पर आएंगे उन्हें आईडेंटिटी दिखानी पड़ेगी।