Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी कंपनी को अब उत्तराखंड और दिल्ली में मिला 2 बड़ा ठेका, 6 महीने में स्टॉक 27% टूटा, अब लौटेगी चमक!

इस सरकारी कंपनी को अब उत्तराखंड और दिल्ली में मिला 2 बड़ा ठेका, 6 महीने में स्टॉक 27% टूटा, अब लौटेगी चमक!

एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है। एनबीसीसी के स्टॉक में पिछले 6 महीने में बड़ी गिरावट आई है। स्टॉक 27.82% टूटकर 82.91 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 25, 2025 18:26 IST, Updated : Mar 25, 2025 18:26 IST
NBCC
Photo:FILE एनबीसीसी

सरकारी क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को उत्तराखंड निवेश व अवसंरचना बोर्ड (यूआईआईडीबी) से 439 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, 439 करोड़ रुपये के ठेके के तहत कंपनी को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र पुनरोद्धार, सती कुंड और आसपास के विकास, हर की पौड़ी व सुभाष घर पुनरोद्धार और रेलवे स्टेशन (मौजूदा बस स्टैंड, हरिद्वार) के सामने ऊपरी सड़क पर पार्किंग तथा वाणिज्यिक क्षेत्र का पुनर्विकास करना है। 

वहीं, NBCC को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स से 219.45 करोड़ रुपये का एक और ठेका भी मिला है। इसके तहत कंपनी को नई दिल्ली के महरौली में सी-डॉट परिसर, डाटा सेंटर, आवास एवं छात्रावास, तकनीकी ब्लॉक तथा आवासीय भवनों आदि सहित विभिन्न इमारतों की योजना, पर्यवेक्षण, निर्माण एवं विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करनी हैं। एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है। 

6 महीने में स्टॉक 27.82% टूटा 

एनबीसीसी के स्टॉक में पिछले 6 महीने में बड़ी गिरावट आई है। स्टॉक 27.82% टूटकर 82.91 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने पिछले साल यानी 2024 में 126 रुपये का हाई बनाया था। हालांकि, उसके बाद बाजार का मूड खराब हुआ है और बड़ी गिरावट आ गई। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी का फंडमेंटल काफी बेहतर है। नए ऑर्डर मिलने से कमाई बढ़ेगी। इसका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है। आने वाले समय में तेजी एक बार फिर लौट सकती है। हालांकि, निवेशकों को कोई भी फैसला बिना फाइनेंशियल एडवाइजर के बिना नहीं लेना चाहिए। जोखिम लेने की क्षमता को आंकते हुए ही निवेश करना चाहिए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement