
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नेतृ्त्व वाले ग्रुप को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मॉडर्न सिग्नल और टेलीकॉम सिस्टम स्थापित करने का ठेका दिया है। इस ठेके की वैल्यू करीब 4100 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि इस ग्रुप में दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के अलावा, सीमेंस लिमिटेड और सीमेंस मोबिलिटी जीएमबीएच भी शामिल हैं। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड देश में हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट्स के फाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन, मेनटेनेंस और मैनेजमेंट का काम करती है।
15 साल तक मेनटेनेंस सेवाएं देगा सीमेंस
सीमेंस लिमिटेड की प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘‘ करीब 4100 करोड़ रुपये मूल्य के इस ठेके में सीमेंस लिमिटेड का हिस्सा 1230 करोड़ रुपये है। ये ठेका मॉडर्न सिग्नल सिस्टम और टेलीकॉम टेक्नोलॉजी को तैयार करने, उसकी स्थापना और लॉन्ग-टर्म मेनटेनेंस के लिए है। प्रोजेक्ट के 54 महीने में पूरा होने का अनुमान है। सीमेंस इसके लिए 15 साल तक मेनटेनेंस सेवाएं प्रदान करेगा।’’
क्या बोले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील माथुर
सीमेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील माथुर ने कहा, ‘‘ एक ग्रुप के रूप में, हम प्रतिष्ठित हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। ये प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ और टिकाऊ एवं भविष्य के लिए तैयार परिवहन को बढ़ावा देने वाली टेक्नोलॉजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को बताती है।’’
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, देश का पहला हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट है। महाराष्ट्र और गुजरात में बने रहे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 508 किमी है। इस प्रोजेक्ट में कुल 12 स्टेशन होंगे। इन 12 स्टेशनों में साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई स्टेशन के नाम शामिल हैं। मुंबई और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी, जो 2.07 घंटे में अपना पूरा सफर तय करेगी।