Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Post Office में खोले यह खाता, नई कर व्यवस्था में भी मिलेगी इनकम टैक्स में छूट

Post Office में खोले यह खाता, नई कर व्यवस्था में भी मिलेगी इनकम टैक्स में छूट

डाकघर बचत खातों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें को देखें तो आम तौर पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों से अधिक होती हैं, जिससे बेहतर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो जाता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 30, 2025 02:23 pm IST, Updated : Mar 30, 2025 02:24 pm IST
Post Office - India TV Paisa
Photo:FILE डाकघर

नई कर व्यवस्था में भी आप निवेश पर टैक्स छूट ले सकते हैं। यह छूट आप Post Office सेविंग अकाउंट (POSA) के जरिये पा सकते हैं। यह सुविधा बैंकों के सेविंग अकाउंट में नहीं है। आपको बता दें कि डाकघर अधिकांश बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दरें प्रदान करता है, जो इन कर लाभों के साथ-साथ अपनी बचत पर अधिक रिटर्न चाहने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षण है। आइए जानते हैं कि डाकघर बचत खाता (POSA) खोलकर आप कैसे आयकर छूट के साथ ज्यादा कमाई कर सकते हैं। 

10 हजार तक ले सकते हैं छूट 

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (SB) एक सामान्य बैंक बचत खाते की तरह ही काम करता है, जिसमें न्यूनतम जमा राशि 500 ​​रुपये और न्यूनतम निकासी राशि 50 रुपये है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है और निवेशक 10,000 रुपये तक टैक्स छूट का आनंद ले सकते हैं। यह खाता अप्रैल-जून 2025 की अवधि के लिए 4% की ब्याज दर भी प्रदान करता है।

आयकर अधिनियम, 1961 के तहत, POSA धारा 10(15)(i) के तहत ब्याज आय पर कर छूट प्रदान करता है, जो नई कर व्यवस्था के तहत लागू है। यह छूट सिंगल खाताधारक को 3,500 रुपये और ज्वाइंट अकाउंट होल्डर को 7,000 रुपये तक का टैक्स छूट क्लेम करने की अनुमति देता है, जो बचत खातों के लिए उपलब्ध सामान्य कर कटौती पर अतिरिक्त है।

धारा 80TTA के तहत कर कटौती

धारा 80TTA के तहत कर कटौती सामान्य करदाताओं को बचत खातों से ब्याज आय पर 10,000 रुपये तक का दावा करने की अनुमति देती है। यह बैंकों, सहकारी समितियों और डाकघरों के खातों पर लागू है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, धारा 80TTB के तहत 50,000 रुपये तक की उच्च कटौती उपलब्ध है। ये कटौती बचत खातों, सावधि जमा और आवर्ती जमा से अर्जित ब्याज को कवर करती हैं, जो अन्य करदाताओं की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करती हैं। हालांकि, ये कटौती नई कर व्यवस्था के तहत लागू नहीं हैं।

बैंकों से ज्यादा ब्याज 

डाकघर बचत खातों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें को देखें तो आम तौर पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों से अधिक होती हैं, जिससे बेहतर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो जाता है। वर्तमान आर्थिक माहौल में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहां बचतकर्ता सुरक्षित और फायदेमंद विकल्पों की तलाश करते हैं। POSA की रणनीतिक स्थिति, उनकी प्रतिस्पर्धी दरों और कर लाभों के साथ, उन्हें कई व्यक्तियों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement