Parag Aggrwal: ट्विटर को खरीदने के बाद नए मालिक एलन मस्क ने फैसले लेना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि, इस पूरे मसले पर ट्विटर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें, अगर पराग अग्रवाल कंपनी से निकाले जाते हैं तो ट्विटर को उन्हें भारी रकम चुकानी होगी।
पराग को मिलेंगे करीब 346 करोड़ रुपये
बता दें कि ट्विटर में बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों को पद संभालने के साथ ही उन्हें कंपनी के कुछ शेयर भी दिए जाते हैं। इसी तरह जब पराग ट्विटर के CEO बने थे तब उनके नाम भी शेयर किए गए थे। अब जब उन्हें ट्विटर से निकाला जा रहा है तो एलन मस्क को उन्हें भारी रकम चुकानी होगी। एक खबर के अनुसार, पराग अग्रवाल को करीब 42 मिलियन डॉलर (346 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा।
मस्क ने किया ट्वीट कर कही अपनी बात
वहीं ट्विटर की डील पूरी होने के बाद आज शुक्रवार सुबह एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "पक्षी मुक्त हो गया है।" वहीं इससे पहले कल उन्होंने अपना ट्विटर बायो चेंज करके 'चीफ ट्विट' में बदल दिया था।
4 अप्रैल को शुरु हुई ट्विटर को खरीदने की कहानी
उन्होंने 4 अप्रैल को $44 बिलियन का अधिग्रहण शुरू किया जब मस्क ने घोषणा की कि कंपनी में उनकी 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे वे सबसे बड़े शेयरधारक बन गए। हालांकि, मई के मध्य तक मस्क ने खरीद के बारे में अपना विचार बदल दिया, इस चिंता का हवाला देते हुए कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर फर्जी खातों की संख्या ट्विटर के दावे से अधिक थी। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वह अब 44 अरब डॉलर के सौदे के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं। ट्विटर ने तर्क दिया कि अरबपति कानूनी रूप से कंपनी को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध था और उसने मुकदमा दायर किया। बता दें, ट्विटर समूह ने उन्हें 27 अक्टूबर तक डील पूरी करने या फिर कानूनी कार्रवाई झेलने की डेडलाइन दी थी।