Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm FASTag 15 मार्च के बाद हो जाएगा बंद, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

Paytm FASTag 15 मार्च के बाद हो जाएगा बंद, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

Paytm FASTag 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगा। बैलेंस के रिफंड के लिए आपको इसे बंद करने के लिए आवेदन करना है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: March 14, 2024 17:48 IST
Paytm Fastag- India TV Paisa
Photo:FILE Paytm Fastag

Paytm FASTag: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक को 15 मार्च,2024 से पेटीएम वॉलेट, प्रीपेड कार्ड, एनसीएमसी कार्ड्स और फास्टैग आदि के साथ करीब अपनी सभी सेवाएं बंद करनी है। ऐसे में इसका असर सीधे तौर पर पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा। 

बता दें, पेटीएम पेमेंट बैंक देश में फास्टैग का एक बड़ा सेवा प्रदाता है और बड़ी संख्या में लोग पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में 15 मार्च के बाद सभी पेटीएम फास्टैग काम करना बंद कर देंगे।  इसे लेकर NHAI द्वारा सभी पेटीएम फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है और इसमें कहा गया है कि सभी पेटीएम ग्राहक नया फास्टैग ले लें। 

Paytm FASTag नहीं होगा पोर्ट

पेटीएम फास्टैग को पोर्ट नहीं करा सकते हैं और न ही इसके बैलेंस को किसी अन्य फास्टैग में ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के पास पेटीएम फास्टैग है तो उसे इसे बंद कराना होगा और रिफंड के लिए बैंक के पास आवेदन करना होगा।  फास्टैग बंद कराने के लिए आवेदन करने के बाद आप आसानी से इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

कैसे चेक करें NETC FASTag का स्टेटस?

  • इसके लिए आपको www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद फास्टैग आईडी डालकर सर्च करना होगा। 
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा। 
  • अब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

किन बैंकों से ले सकते हैं Fastag? 

NHAI की ओर से उन बैंकों की लिस्ट निकाली गई है, जिनसे आप आसानी से फास्टैग खरीद सकते हैं। इसमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जेएंडके बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement