Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM इंटर्नशिप स्कीम फिर से आवेदन के लिए खुली, जानिए क्या है योग्यता और कितना मिलेगा पैसा

PM इंटर्नशिप स्कीम फिर से आवेदन के लिए खुली, जानिए क्या है योग्यता और कितना मिलेगा पैसा

Prime Minister Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो देश की टॉप-500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 22, 2025 05:50 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 05:50 pm IST
पीएम इंटर्नशिप स्कीम- India TV Paisa
Photo:FILE पीएम इंटर्नशिप स्कीम

Prime Minister Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) एक बार फिर से आवेदन के लिए खुल गई है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने 20 फरवरी को एक विज्ञप्ति में घोषणा की है PMIS के पायलट चरण के दूसरे दौर के लिए आवेदन अब स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके तहत भारत के 730 से अधिक जिलों में अग्रणी कंपनियों में 1 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यह योजना 21 से 24 वर्ष की आयु के लोगों के लिए है, जो वर्तमान में किसी पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम या रोजगार से जुड़े नहीं हैं। यह योजना ऐसे लोगों को अपने करियर की शुरुआत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी।

पहले चरण में आए थे 6 लाख आवेदन

PMIS पायलट का पहला चरण 3 अक्टूबर, 2024 को शुरू किया गया था, जिसमें कंपनियों के लिए इंटर्नशिप के अवसरों को रजिस्टर करने के लिए एक ऑनलाइन साइट (pminternship.mca.gov.in) बनाई गई थी। पहले दौर में इंटर्नशिप के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2024 थी। इसमें 6 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो देश की टॉप-500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में व्यावसायिक वातावरण से अवगत कराता है, जिससे वे वैल्यूएबल स्किल और वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं।

PMIS राउंड 2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

PMIS पायलट के दूसरे दौर में इंटर्नशिप के लिए आवेदन अब 12 मार्च, 2025 तक खुले हैं।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य व्यक्तियों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां आवेदक की एक प्रोफाइल बनेगी। वे यहां विभिन्न सेक्टर्स में इंटर्नशिप के अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक आवेदक आवेदन की अंतिम तिथि तक तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है। यह योजना आवेदकों को टॉप भारतीय कंपनियों के साथ 12 महीने की सशुल्क इंटर्नशिप प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में कितना मिलेगा पैसा

प्रत्येक इंटर्न को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। साथ ही 6,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रत्येक इंटर्नशिप में कम से कम छह महीने का वर्क एक्सपीरियंस होगा।

कौन कर सकता है आवेदन

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार)।
  • आप फुल टाइम एजुकेशन में नहीं होने चाहिए या फुल टाइम जॉब में नहीं होने चाहिए (ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार पात्र हैं)।
  • आपने दसवीं और 12वीं कक्षा पास की हो या किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाणपत्र, किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा, या स्नातक की डिग्री जैसे बीए, बी.एससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा आदि प्राप्त की हो।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement