Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा मोटर्स के शेयर जल्द दो हिस्से में बटेंगे, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने साझा की ये अहम जानकारी

टाटा मोटर्स के शेयर जल्द दो हिस्से में बटेंगे, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने साझा की ये अहम जानकारी

चंद्रशेखरन ने कहा कि इस प्रस्तावित विभाजन से अधिक रणनीतिक स्पष्टता और तेजी आएगी, जिससे कार्य निष्पादन और मूल्य सृजन की ओर अधिक ध्यान केंद्रित होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 24, 2025 22:09 IST, Updated : May 24, 2025 22:09 IST
TATA Motors
Photo:FILE टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। आने वाले समय में टाटा मोटर्स के शेयर दो हिस्से में बटेंगे। इसी जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स के कारोबार को दो लिस्टेड कंपनियों में बांटने से रणनीतिक स्पष्टता आएगी, जिससे शेयरधारकों को लंबी अवधि में लाभ मिलेगा। वित्तवर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की 80वीं एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का दो लिस्टेड कंपनियों- कमर्शियल वाहन और पैसेंजर वाहन (ईवी और जेएलआर सहित) में विभाजन का काम तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है। 

दूसरी छमाही में विभाजन पूरा होने की उम्मीद 

चंद्रशेखरन ने कहा कि इस प्रस्तावित विभाजन से अधिक रणनीतिक स्पष्टता और तेजी आएगी, जिससे कार्य निष्पादन और मूल्य सृजन की ओर अधिक ध्यान केंद्रित होगा। ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, कर्मचारियों के लिए करियर अवसर बढ़ेंगे और शेयरधारकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में, शेयरधारकों ने कंपनी के विभाजन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के दौरान पूरा होने की उम्मीद है। इसमें शेयरधारकों को दोनों कंपनियों के बराबर शेयर मिलेंगे। आगे की राह के बारे में विस्तार से बताते हुए, चंद्रशेखरन ने कहा कि हम अपनी रणनीति में विश्वास, अपने क्रियान्वयन में मजबूती और अपने लोगों में भरोसे के साथ वित्तवर्ष 2025-26 में कदम रख रहे हैं।

कई नए मॉडल उतारेगी 

टाटा मोटर्स का लक्ष्य घरेलू यात्री वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को मुख्यधारा में लाने का है। अपनी इस योजना के तहत कंपनी ईवी श्रृंखला को मजबूत करने और साथ ही मौजूदा मॉडल के लिए मूल्य को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। चालू वित्त वर्ष में हैरियर ईवी और उसके बाद सिएरा ईवी उतारने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी अपने मौजूदा मॉडल में भी कई तरह के सुधार करने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स ने 2024-25 में करीब 65,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement