Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल 2025 में 5.1% रही बेरोजगारी दर, भारत में पहली बार जारी किए गए मासिक रोजगार आंकड़े

अप्रैल 2025 में 5.1% रही बेरोजगारी दर, भारत में पहली बार जारी किए गए मासिक रोजगार आंकड़े

वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) में इकट्ठा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल, 2025 के दौरान प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों की बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत रही।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 15, 2025 19:01 IST, Updated : May 15, 2025 19:01 IST
Unemployment rate stood at 5.1 percent in April 2025, monthly employment data released for the first
Photo:AP 15-29 आयु वर्ग की महिलाओं में 14.4 प्रतिशत रही बेरोजगारी दर

देश में पहली बार मंथली बेसिस पर कैलकुलेट की गई बेरोजगारी दर अप्रैल, 2025 में 5.1 प्रतिशत रही। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में ये जानकारी दी गई। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने वास्तविक समय में देश में नौकरियों के लिए पात्र लोगों में बेरोजगार लोगों के अनुपात की निगरानी की कोशिशों के तहत पहला मासिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLSF) जारी किया। इसके पहले तक लेबर फोर्स सर्वे तिमाही और सालाना आधार पर ही जारी किया जाता था। 

5.2 प्रतिशत रही पुरुषों की बेरोजगारी दर

वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) में इकट्ठा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल, 2025 के दौरान प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों की बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत रही। पुरुषों में बेरोजगारी की दर 5.2 प्रतिशत और महिलाओं में 5.0 प्रतिशत रही। इस दौरान देश भर में 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत थी। शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 17.2 प्रतिशत, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ये 12.3 प्रतिशत थी। CWS का आशय सर्वे की तारीख से पहले के 7 दिन में निर्धारित गतिविधि स्थिति से है। 

15-29 आयु वर्ग की महिलाओं में 14.4 प्रतिशत रही बेरोजगारी दर

स्टडी से ये भी पता चला कि 15-29 आयु वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर पूरे देश में (ग्रामीण एवं शहरी) 14.4 प्रतिशत थी, जबकि शहरों में ये 23.7 और गांवों में 10.7 प्रतिशत थी। देश में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों में बेरोजगारी दर 13.6 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि शहरों में यह 15 प्रतिशत और गांवों में 13 प्रतिशत थी। आंकड़ों से पता चला कि अप्रैल, 2025 के दौरान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) 55.6 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में भागीदारी दर 58.0 प्रतिशत थी जबकि शहरी क्षेत्रों में ये 50.7 प्रतिशत थी। 

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कैसे रहे LFPR के आंकड़े

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों में LFPR क्रमशः 79.0 प्रतिशत और 75.3 प्रतिशत थी। अप्रैल, 2025 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में श्रम बल भागीदारी की दर 38.2 प्रतिशत थी। LFPR जनसंख्या में श्रम बल (अर्थात काम करने वाले, काम की तलाश करने वाले या काम के लिए उपलब्ध) में शामिल व्यक्तियों के प्रतिशत को संदर्भित करता है। श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) कुल जनसंख्या में कार्यरत लोगों के अनुपात को परिभाषित करता है।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement